तीन सौ गरीबों को विधायक ने दिया कंबल प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड अकबरपुर बरारी में सोमवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा कुल तीन सौ नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर विधायक ने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को गति देने के संकल्प को दुहराया. उन्होंने नि:शक्त लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर नि:शक्तों के लिये विशेष भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार,पंचायत समिति सदस्य धर्मराज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. बड़हिया को हराकर लखीसराय विजयीलखीसराय: जिला क्रिकेट संध द्वारा आयोजित जिला लीग प्रतियोगिता के तहत सोमवार को एनसीसी बड़हिया एवं वीर क्रिकेट क्लब लखीसराय के बीच मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में लखीसराय की टीम चार रनों से विजयी रही. टॉस जीतकर बड़हिया की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. लखीसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के पतन पर 154 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जिसमें बी रंजन ने 34 गेंद खेलकर 26 रन तथा निरंजन ने 28 गेंद खेलकर सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया. बड़हिया के गेंदबाज दीपक ने दो और बाबूल ने एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़हिया की टीम मात्र 150 रन ही बना पायी. इंपायर नवीन व कोमल तथा स्कोरर रनवीर कुमार थे. लखीसराय टीम के रविशंकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन सौ गरीबों को विधायक ने दिया कंबल
तीन सौ गरीबों को विधायक ने दिया कंबल प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड अकबरपुर बरारी में सोमवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा कुल तीन सौ नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर विधायक ने क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement