अतिक्रमण से बाजार वासियों की परेशानी चकाई . प्रखंड क्षेत्र के बाजार में व्यवसायियों द्वारा सड़क पर दुकान लगा देने के कारण हर वक्त डाकबंगला मोड़,निजी बस पड़ाव,सरकारी बस द्वारा सड़क किनारे दुकान लगा देने से वाहनों के आने जाने के क्रम में रास्ता ब्लॉक हो जाता है. खास कर चकाई बाजार मोड़ पर यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता है. पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक दबंग दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. वहीं अतिक्रमणकारियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय के रास्ते में भी कई दुकानें खोल दी गयी है. जिस कारण प्रखंड,अंचल तथा निबंधन कार्यालय में अपने जरूरी कार्य हेतु आनेवालों लोगों को परेशानी होती है. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी चकाई अक्षरवट तिवारी ने बताया कि पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारी दुकानदारों को प्रखंड रास्ते सहित अन्य सरकारी जमीनों पर लगे दुकानों को खाली करने हेतु चेतावनी दी जा चुकी है. मगर अब तक दुकान नहीं हटाया गया. जल्द ही वैसे दुकानदारों को चिंहित कर दुकान हटाया जायेगा.
Advertisement
अतक्रिमण से बाजार वासियों की परेशानी
अतिक्रमण से बाजार वासियों की परेशानी चकाई . प्रखंड क्षेत्र के बाजार में व्यवसायियों द्वारा सड़क पर दुकान लगा देने के कारण हर वक्त डाकबंगला मोड़,निजी बस पड़ाव,सरकारी बस द्वारा सड़क किनारे दुकान लगा देने से वाहनों के आने जाने के क्रम में रास्ता ब्लॉक हो जाता है. खास कर चकाई बाजार मोड़ पर यात्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement