शिक्षकों के कार्यकलाप पर ग्रामीणों में आक्रोश फोटो 5( स्कूल के समक्ष विरोध जताते योगियाटिल्हा के ग्रामीण)चंद्रमंडीह . शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह के कई विद्यालय मंे शिक्षकों की मनमर्जी से विद्यालय का संचालन होता है. जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगियाटिल्हा व मालदहडीह गांव के ग्रामीण पप्पू राय,पारो यादव, दशरथ राणा,बिजय राणा,बलराम राय,दयानंद राय,जय प्रकाश राय आदि बताते हैं कि इस स्कूल में शिक्षकों के मनमानीपूर्ण कार्यकलाप से शैक्षणिक कार्य ठप हो कर रह गया है़ इसे लेकर विद्यालय के प्रभारी से बार-बार आगाह कराने पर भी कोई असर नहीं प्रतीत हो रहा है. इस विद्यालय में पोशाक व छात्रवृति की राशि भी अबतक नहीं वितरित हुआ है़ ग्रामीण बताते हैं कि इस विद्यालय में चाहरदिवारी का पैसा ग्यारह वर्ष से बैंक खाता में पड़ा हुआ है. साथ ही भवन भी अधूरा पड़ा हुआ है़ ग्रामीण बताते हैं कि स्कूल में बच्चे तो आते है मगर शिक्षक के नहीं आने से बच्चे वापस लौटकर घर चले आते है़ ग्रामीण बताते हैं कि हमलोग गरीब तबके के लोग है हमलोगों के पास संसाधन नहीं है कि हम अपने बच्चे को बढ़िया शिक्षा देने के लिए किसी बड़े शहर में पढ़वा सके. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत को लेकर इन विद्यालयों को विशेष टीम गठित कर जांच करवाया जायेगा. साथ ही दोषी पाये जाने पर शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ़
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिकों के कार्यकलाप पर ग्रामीणों में आक्रोश
शिक्षकों के कार्यकलाप पर ग्रामीणों में आक्रोश फोटो 5( स्कूल के समक्ष विरोध जताते योगियाटिल्हा के ग्रामीण)चंद्रमंडीह . शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह के कई विद्यालय मंे शिक्षकों की मनमर्जी से विद्यालय का संचालन होता है. जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगियाटिल्हा व मालदहडीह गांव के ग्रामीण पप्पू राय,पारो यादव, दशरथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement