सड़क जाम की समस्या से जूझ रहा है सोनो यत्र तत्र वाहन लगाने से होती है समस्याप्रशासनिक उदासीनता से लोग नहीं करते नियम का पानफोटो 2(जाम में फंसा वाहन व लोग)प्रतिनिधि, सोनो इन दिनों प्रखंड मुख्यालय का बाजार व चौक सड़क जाम की समस्या से जूझ रहा है़ सड़कों पर यत्र तत्र वाहनों के पड़ाव से अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ सोनो चौक से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर ग्रामीण बैंक के समीप प्राय: जाम की समस्या रहती है़ बैंक को अपना पाकिंर्ग नहीं होने के कारण लोग सड़क किनारे बाइक को पार्क करते है़ इसी जगह प्रखंड के पच्शिमी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों का पड़ाव भी है़ ये वाहन भी सड़क किनारे ही यात्रियों को बैठाने की प्रक्रिया करते है लिहाजा इस जगह पर सर्वाधिक भीड़ होती है और वाहनों के इधर उधर खड़े होने से जाम की स्थिति प्राय: बन जाती है़ ऐसी ही स्थिति बाजार स्थित यूको बैंक के समीप है़ इस जगह सकरे रास्ते के बावजूद बैंक का कार्य करने आये ग्राहक अपने बाइक सड़क किनारे ही लगाते है परिणामत: इस जगह भी जाम की स्थिति बन जाती है़ सोनो चौक से बाजार होते हुए बरनार कौजवे की ओर जाने वाला रास्ता मुख्य बाजार से होकर गुजरता है़ इस रास्ता पर वाहनों का सर्वाधिक दवाब रहता है़ चरकापत्थर सहित पच्छिमी क्षेत्र की ओर दर्जनों जगह पर जाने वाले बड़ी संख्या में वाहन का इसी रास्ते आना जाना होता है़ चूंकि बीच बाजार से होकर जाते हुए इन वाहनों को तब बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब बाजार में दुकानों के सामने बाइक या साइकिल लगा होता है़ बाजार का यह क्षेत्र प्राय: जाम की परेशानी से जूझता रहता है़ दरअसल बाजार से बाहरी इलाके में बायपास नही होने से यह परेशानी होते रहती है़ सोनो चौक पर भी सड़क पर ही वाहनो को खड़ा करने के कारण कभी कभी जाम लग जाता है़ इतनी परेशानी के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया जाता है़ लोग धड़ल्ले से नियमो को तोड़ते हुए अपने वाहनो को जहां तहां सड़क किनारे खड़ा करते है और जाम की स्थिति बनाते है़
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क जाम की समस्या से जूझ रहा है सोनो
सड़क जाम की समस्या से जूझ रहा है सोनो यत्र तत्र वाहन लगाने से होती है समस्याप्रशासनिक उदासीनता से लोग नहीं करते नियम का पानफोटो 2(जाम में फंसा वाहन व लोग)प्रतिनिधि, सोनो इन दिनों प्रखंड मुख्यालय का बाजार व चौक सड़क जाम की समस्या से जूझ रहा है़ सड़कों पर यत्र तत्र वाहनों के पड़ाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement