28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवागढ़ी उच्च वद्यिालय : 250 छात्रों पर एक शक्षिक

नौवागढ़ी उच्च विद्यालय : 250 छात्रों पर एक शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे हो रहे तार-तार फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : +2 उच्च विद्यालय नौवागढ़ी प्रतिनिधि, मुंगेर ————एक ओर जहां सूबे की सरकार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तक उपलब्ध नहीं […]

नौवागढ़ी उच्च विद्यालय : 250 छात्रों पर एक शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे हो रहे तार-तार फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : +2 उच्च विद्यालय नौवागढ़ी प्रतिनिधि, मुंगेर ————एक ओर जहां सूबे की सरकार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तक उपलब्ध नहीं हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है. ऐसे ही विद्यालयों में एक प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी भी है. जहां स्वीकृत पद के आधे से अधिक पद रिक्त है. जिसके कारण संबंधित विषयों की पढ़ाई विद्यालय में नहीं हो पा रही.250 छात्रों पर है एक शिक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय नौवागढ़ी में नवम कक्षा में जहां कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 734 है. वहीं दशम वर्ग में कुल नामांकित छात्रा- छात्राओं की संख्या 682 है. किंतु इन्हें पढ़ाने के लिए विद्यालय में सिर्फ छह शिक्षक ही पदस्थापित हैं. जबकि यहां शिक्षकों का स्वीकृत पद 15 है. संस्कृत, उर्दू व सामाजिक विज्ञान में वर्षों से शिक्षकों का पद रिक्त पड़ा हुआ है. समझा जा सकता है कि शिक्षकों के घोर अभाव के बीच यहां के छात्र- छात्राओं की विषय वार पढ़ाई कैसे संभव हो सकती है.विषय वार शिक्षकों की स्थितिविषय स्वीकृत पदस्थापितहिंदी 1 1गणित 2 2संस्कृत 1 0अंगरेजी 1 1विज्ञान 3 1सामाजिक विज्ञान 3 0शारीरिक शिक्षा 1 1उर्दू 1 0कंप्यूटर 1 0संगीत 1 0कहते हैं प्रभारी प्राचार्यप्रभारी प्रभारी प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी कुमार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन के लिए विभागीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें