फरवरी माह से जन वितरण प्रणाली दुकानों में मिलेगा चीनी : मंत्रीफोटो संख्या:04-प्रेस वार्ता करते सूवे के खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री मदन सहनी एवं विधान पार्षद नीरज कुमार मेदनीचौकी. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने डीलरों को खराब अनाज आवंटन होने पर उसे लौटा देने की सलाह दी. उन्होंने प्रेसवार्ता के क्रम में कहा कि जनता को किसी भी कीमत पर खराब और सड़ा हुआ अनाज नहीं दिया जाये. मंत्री ने कहा कि फरवरी माह से 18 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्रत्येक परिवार को डेढ़ किलो चीनी राशन कार्ड पर दी जायेगी. जरूरतमंद परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उसे भी खाद्यान उपलब्ध करायी जाये. इसकी व्यवस्था की जा रही है. वहीं विधान पार्षद सह जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि कानून व व्यवस्था पर बोलने की पात्रता भाजपा को नहीं है. अपराधिक पृष्ठभूमि वाले 95 लोगों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया. अपराधिक पृष्ठभूमि वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी. भाजपा को जंगल चला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था केे लिये जाने जाते हैं. सुशासन के लिये संकल्पित नीतीश कुमार को चुनौती देने का मद्दा भाजपा में नहीं है. वह तो छाती तोड़ने की बात करती है. बिहार के माहौल को खराब कर रही है. भाजपा बताये कि मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड और छतीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ क्या है.
Advertisement
फरवरी माह से जन वितरण प्रणाली दुकानों में मिलेगा चीनी : मंत्री
फरवरी माह से जन वितरण प्रणाली दुकानों में मिलेगा चीनी : मंत्रीफोटो संख्या:04-प्रेस वार्ता करते सूवे के खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री मदन सहनी एवं विधान पार्षद नीरज कुमार मेदनीचौकी. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने डीलरों को खराब अनाज आवंटन होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement