स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांटी गयी 141 अनुमति पत्र फोटो 10 (प्रमाण पत्र देते विधायक डा. रबीद्र यादव)झाझा. स्थानीय नगर पंचायत भवन में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर लगाकर विधायक डाॅ रविंद्र यादव के हाथों 141 लाभुकों के बीच निजी शौचालय बनाने के लिए अनुमति पत्र वितरण किया गया. मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि केंद्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन नगरीय योजना के तहत राज्य के सभी निकायों में रहने वाले शौचालय विहीन लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराना है.इस लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण योजना को राज्य नोडल एजेंसी नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जोड़ा गया है. साथ ही बताया कि पूर्व के जनगणना एवं विकास मित्र द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अलोक में भौतिक निरीक्षण के बाद नगर पंचायत के 22 वार्ड में 141 लोगों को शिविर लगाकर अनुमति दिया गया है ़ जिसमे पहला किस्त 7500 रुपया का दिया जाएगा. इसके उपरांत अर्द्धनिर्मित शौचालय का फोटो जमा करने पर ही आरटीजीएस के माध्यम से दूसरे किस्त का पैसा भेजा जाएगा. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष मोहन पासवान ने बताया कि इसे लेकर कुल 12 हजार रुपया लाभुक को दिया जाएगा. अपने संबोधन में विधायक श्री यादव ने सर्वप्रथम सबों को नए वर्ष का बधाई देते हुए कहा कि भारत को स्वछ बनाने में सहयोग करने की अपील किया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय यादव, समाज सेवी लक्षमण झा, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, मुमताज अंसारी, मीरा सिन्हा, गीता देवी इतू झा, राजीव यादव समेत बड़ी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांटी गयी 141 अनुमति पत्र
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बांटी गयी 141 अनुमति पत्र फोटो 10 (प्रमाण पत्र देते विधायक डा. रबीद्र यादव)झाझा. स्थानीय नगर पंचायत भवन में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर लगाकर विधायक डाॅ रविंद्र यादव के हाथों 141 लाभुकों के बीच निजी शौचालय बनाने के लिए अनुमति पत्र वितरण किया गया. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement