27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैलानियों के सैलाब से गुलजार हुआ सिमुलतला

सैलानियों के सैलाब से गुलजार हुआ सिमुलतला सिमुलतला . बिहार की मिनी शिमला के नाम से चर्चित सिमुलतला सैलानियों के सैलाब से गुलजार हो गया है. चहुं ओर एक अलग चहल पहल देखा जा रहा है. खासकर बंगाली सैलानियों के आगमन से पूरा माहौल बंगलामय हो गया. इस दृश्य को देख कर अब यह महसूस […]

सैलानियों के सैलाब से गुलजार हुआ सिमुलतला सिमुलतला . बिहार की मिनी शिमला के नाम से चर्चित सिमुलतला सैलानियों के सैलाब से गुलजार हो गया है. चहुं ओर एक अलग चहल पहल देखा जा रहा है. खासकर बंगाली सैलानियों के आगमन से पूरा माहौल बंगलामय हो गया. इस दृश्य को देख कर अब यह महसूस हो ता है कि मानो अब सिमुलतला को खोया हुआ अतीत वापस लौट आयेगा. बताते चलें कि लगभग तीन दशक पूर्व ठंड के मौसम में यह क्षेत्र सैलानियों के सैलाब से हमेशा गुलजार हुआ करता था. लगभग सौ वर्ष पूर्व बनवायी गयी सिमुलतला की सैंकड़ों आलीशान बंगले में एक अलग रौनक हुआ करता था. देश के जाने माने हस्तियों ने यहां अपना आशियाना बनाया था. सिमुलतला क्षेत्र के बड़े व्यवसायी सहित गरीब लोगों की भी मोटी आमदनी होती थी. लेकिन इस क्षेत्र की यह मुस्कुराहट यहां पनपे असामाजिक तत्वों को रास नहीं आया और बदलते सरकार एवं लचर सरकारी व्यवस्था की कमान पर असामाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया. फिर क्या था उन सैलानियों के बंगलों में घुस कर लूटपाट की जाने लगी,महिला सैलानिों के असमत के साथ खिलवाड़ होने लगा और सिमुलतला की बदनामी की यह खबर पुरी पश्चिम बंगाल सहित निकट के कई प्रांतों में तेजी से फैल गया और सिमुलतला में सैलानियों का आना बंद हो गया. फिर यहां की सभी कोठियां विरान हो गयी और इस पर भूमाफियाओं की नजर पड़ गयी. इन भूमाफियाओं ने एक-एक कर कौड़ी के भाव में इनके बंगले खरीद लिए. वर्तमान में स्थिति यह है कि सिमुलतला में दो-चार कोठियों को छोड़ कर सभी कोठियां बिक चुकी है. जबकि यहां लगभग 450 कोठियां थी. हालांकि सिमुलतला में पिछले लगभग एक वर्षों से रह रहे एसएसबी के जवानों की तत्परता से क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर काफी लगाम लगी है. स्थानीय प्रशासन को भी इन जवानों से मदद मिलती रही है.कुल मिला कर यूं कहे कि सिमुलतला जैसे ही शांति व्यवस्था की मजबूत नींव डालने का संदेश सैलानियों तक पहुंचती कि यहां सैलानियों के आगमन में काफी इजाफा हुआ है. वर्तमान में पूरा क्षेत्र सैलानियों के सलाब से रंगीन हो गया है. इस संदर्भ में स्थानीय समाजसेवी निर्मल चौधरी,गोविंद सिंह,सज्जाद हुसैन,बीरबल यादव,व्यवसायी सूर्यनारायण सिंह,जमशेद अंसारी आदि लोगों का कहना है कि वर्तमान में सिमुलतला में प्रशासनिक व्यवस्था काफी सख्त है. अगर यह व्यवस्था भविष्य में भी बनी रही तो निश्चित ही यहां सैलानियों के आगमन में निरंतर इजाफा होगा और सिमुलतला की खोयी अतीत पुन: वापस आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें