33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन भी धूप के लिये तरसे लोग, कनकनी से बनी रही परेशानी

लगातार तीसरे दिन भी धूप के लिये तरसे लोग, कनकनी से बनी रही परेशानीफोटो संख्या:02-अलाव सेंककर ठंड से बचने की जुगत करते लोगफोटो संख्या:03-लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगता वाहनप्रतिनिधि, लखीसरायनये साल के पहले दिन शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन लोगों को खिली धूप का दीदार नहीं हो सका. नये साल की पहली सुबह […]

लगातार तीसरे दिन भी धूप के लिये तरसे लोग, कनकनी से बनी रही परेशानीफोटो संख्या:02-अलाव सेंककर ठंड से बचने की जुगत करते लोगफोटो संख्या:03-लाइट के सहारे सड़कों पर रेंगता वाहनप्रतिनिधि, लखीसरायनये साल के पहले दिन शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन लोगों को खिली धूप का दीदार नहीं हो सका. नये साल की पहली सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो घना कोहरा ने उनका स्वागत किया. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ रखी हो. सड़कों पर वाहन दिन के उजाले में भी एहतियातन लाइट जला कर चलने को मजबूर थे. दिन चढ़ने के बाद धुंध का प्रकोप कम हुआ व सड़क पर यातायात सामान्य हो पाया. लेकिन दिन भर सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच सकी. लोग सारा दिन कनकनी महसूस करते रहे. ठंड से बचने के लिये लोग अलाव, हीटर, ब्लोअर आदि से चिपके रहे. चाय की दुकानों पर भी सारा दिन ग्राहकों की भीड़ बनी रही. शहर में नयूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री के गिरावट होने का अनुमान है. अगले सात दिनों में तापमान इस प्रकार रहने का अनुमान है (डिग्री सेल्सियस में)तिथि न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान02 जनवरी 8 डिग्री 25 डिग्री03 जनवरी 7 डिग्री 24 डिग्री04 जनवरी 8 डिग्री 23 डिग्री05 जनवरी 8 डिग्री 24 डिग्री06 जनवरी 7 डिग्री 24 डिग्री07 जनवरी 9 डिग्री 27 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें