मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर में एक 1:50 मिनट पर वहां पहुंचे और भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने 27 दिसंबर को भगवान की प्रतिमा चोरी के बाबत मंदिर के पुजारी व जैन सोसाइटी के सदस्यों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बादलडीह पुल निर्माण को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से बात की. मूर्ति चोरी के मामले में जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया
Advertisement
जन्मस्थान व लछुआड़ प्रख्यात तीर्थस्थल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर में एक 1:50 मिनट पर वहां पहुंचे और भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने 27 दिसंबर को भगवान की प्रतिमा चोरी के बाबत मंदिर के पुजारी व जैन सोसाइटी के सदस्यों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बादलडीह पुल निर्माण को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से बात की. मूर्ति […]
जमुई/खैरा : भगवान महावीर के दर्शन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में स्थित जन्मस्थान पहुंचे. अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटा बिलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 35 मिनट तक वहां रह कर मंदिर निर्माण, बीते 27 दिसंबर को चोरी हुए भगवान महावीर की प्रतिमा, तीर्थ यात्रियों के आवागमन सहित क्षेत्र में स्थित बादलडीह पुल निर्माण को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की. सीएम के जाने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया िक मुख्यमंत्री ने जानकारी ली है. शीघ्र ही बादलडीह पुल का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर में एक बज कर पाचास मिनट पर वहां पहुंचने और भगवान महावीर का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार बीते 27 दिसंबर को हुए भगवान की प्रतिमा चोरी के बाबत मंदिर के पुजारी व जैन सोसाइटी के सदस्यों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारी व डीएम से लेकर बातचीत की.
मूर्ति चोरी के मामले में जानकारी लेने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जन्मस्थान तक आने वाले भक्तों के पैदल व वाहन से आवगामन को लेकर भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement