दामाद ने सास व दूसरी पत्नी को किया जख्मी, एक की स्थिति गंभीर फोटो : 2(जख्मी बनीजा खातून)2ए(जख्मी रशीना खातून) सिमुलतला : थाना क्षेत्र के पिपराडीह कनौदी गांव में सोमवार की रात्रि दामाद ने अपने ससुराल में धारदार हथियार से एक बच्ची सहित अपने सास व दूसरी पत्नी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसमें सास की स्थिति गंभीर है. चिकित्सकों ने उसे जमुई रेफर कर दिया. स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की छानबीन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पिपराडीह निवासी आजीम मियां ने लगभग 10 वर्ष पूर्व अपनी बड़ी बेटी रहिशा खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार से कनौदी निवासी इस्लाम मियां के पुत्र नौशाद अंसारी से किया था. लगभग एक वर्ष पूर्व नौशाद ने अपने साली बनीजा खातून को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर वाले के मर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के वर्णपुर कोर्ट में शादी रचा लिया. कुछ दिन तक बाहर रहने के बाद वह अपना घर वापस आया. पीडि़ता सह दूसरी पत्नी बनीजा ने बतायी कि घर आने के बाद हम दोनों बहन एक साथ रहने लगे थे. लेकिन नौशाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे प्रताडि़त कर मारपीट करने लगा था. जिससे आक्रोशित होकर मैं अपने मायके आ गयी थी. कुछ दिन बाद से नौशाद मुझे वापस ससुराल जाने के लिए दवाब बनाने लगा. लेकिन मैं इंकार करती रही. लगभग दो माह पूर्व अचानक आग लग कर घर जलने के कारण हमलोग निकट के महुआ टिल्हा गांव अपने मामा हालिक मियां के घर आकर रहने लगे थे. सोमवार की रात्रि मैं अपनी मां जहिरा खातून और चार वर्षीय भतीजी रशीना खातून के साथ घर के एक कमरे में सोयी थी. रात्रि के लगभग 11 बजे नौशाद अपने एक सहयोगी के साथ दरवाजा तोड़ कर में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमलोगों पर हमला कर दिया. हमलोगों द्वारा शोर मचाने पर दोनों वहां से भाग निकला. थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि पीडि़ता द्वारा घटना को लेकर सूचना दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Advertisement
दामाद ने सास व दूसरी पत्नी को किया जख्मी, एक की स्थिति गंभीर
दामाद ने सास व दूसरी पत्नी को किया जख्मी, एक की स्थिति गंभीर फोटो : 2(जख्मी बनीजा खातून)2ए(जख्मी रशीना खातून) सिमुलतला : थाना क्षेत्र के पिपराडीह कनौदी गांव में सोमवार की रात्रि दामाद ने अपने ससुराल में धारदार हथियार से एक बच्ची सहित अपने सास व दूसरी पत्नी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement