राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फोटो : 11(मैच का उद्घाटन करते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य)झाझा : प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर मैदान में रविवार को राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी द्वारा किया गया. मौके पर खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि खेल के प्रति मेरा भी बढ़िया लगाव रहा है. खिलाडि़यों के प्रोत्साहन को लेकर मैं हमेशा तत्पर रहंूगा. साथ ही कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर के अलावा स्वस्थ समाज की भी उत्पत्ति होती है. उन्होनें खिलाडि़यों से अनुशासित रह कर खेलने की नसीहत दिया. मौके पर मौजूद समाजसेवी धर्मदेव यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने तथा अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते है. उन्होंने खिलाडि़यों को खूब मेहनत कर आगे बढ़ने का सलाह दिया़ मौके पर उपस्थित आयोजक मंडल के सदस्य मुर्तजा अंसारी,विनोद कुमार मंडल ,नरेश चंद्र ठाकुर ,मो. शहीद आलम आदि ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. उद्घाटन मैच स्टार क्लब बाराजोर एवं यादव क्रिकेट क्लब पेट्रोल पंप के बीच खेला गया है. उद्घाटन मैच में बाराजोर की टीम 14 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाया. जबकि पेट्रोल पंप की टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज किया है. आयोजकों ने बताया कि 26 जनवरी 2016 को इस टुर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फोटो : 11(मैच का उद्घाटन करते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य)झाझा : प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर मैदान में रविवार को राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी द्वारा किया गया. मौके पर खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement