आज मेडिकल टीम पहुंचेगी बधवा गांव फोटो : 10(बैठक करते झाझा के चिकित्सा प्रभारी व अन्य.सिमुलतला : खुरंडा पंचायत के बधवा गांव में मलेरिया बिमारी से पीड़ित दर्जनों लोगों के इलाज के लिए सोमवार को एक मेडिकल टीम बधवा गांव जायेगी. दरअसल रविवार को प्रभात खबर में छपी मलेरिया से एक बच्चों की मौत की खबर को सिविल सर्जन डा. अजीत कुमारने गंभीरता से लिया है. सिविल सर्जन इसे लेकर अविलंब एक टीम को बधवा गांव जाकर वहां बीमार लोगों को इलाज करने का आदेश दिया है. उनके आदेशानुसार रविवार को रेफरल अस्पताल झाझा प्रभारी चिकित्सक डा. आबिद हुसैन सिमुलतला पहुंच कर इसे लेकर जांच-पड़ताल किया है. बताते चलें कि उक्त गांव में पिछले पचास दिनों से लोग मलेरिया बिमारी से जूझ रहे हैं. यहां कोई घर ऐसा नहीं होगा,जो इस बीमारी से पीडि़त नहीं हो. वर्तमान में यहां के लोगों के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे है. बीते शुक्रवार को इस बीमारी के चपेट में आकर रोहित कुमार नामक एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया. रविवार से प्रभारी डा. हुसैन ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के चिकित्सक डा. बीके राय,भोला यादव,स्थानीय समाजसेवी सहजाद हुसैन,शिक्षक दिलीप पंडित सहित अस्पताल के अन्य सदस्यों के साथ एक बैठक कर सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ पूरे मेडिकल टीम बधवा गांव जाकर वहां पीडि़त लोगों के इलाज करने की योजना पर बातचीत किया. इस दौरान प्रभारी ने इलाज के लिए स्लाइट एवं कुछ आवश्यक दवाईयों भी सिमुलतला स्वास्थ्य केंद्र को दिया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम घर-घर जाकर उनका इलाज करेंगे.
Advertisement
आज मेडिकल टीम पहुंचेगी बधवा गांव
आज मेडिकल टीम पहुंचेगी बधवा गांव फोटो : 10(बैठक करते झाझा के चिकित्सा प्रभारी व अन्य.सिमुलतला : खुरंडा पंचायत के बधवा गांव में मलेरिया बिमारी से पीड़ित दर्जनों लोगों के इलाज के लिए सोमवार को एक मेडिकल टीम बधवा गांव जायेगी. दरअसल रविवार को प्रभात खबर में छपी मलेरिया से एक बच्चों की मौत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement