मौसम में उलटफेर से बीमार हो रहे हैं लोगन्यूनतम तापमान : 9 डिग्रीअधिकतम तापमान : 22 डिग्री प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को सुबह से ही भयानक कनकनी से लोग परेशान रहे. शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों में देर तक बिस्तरों में सिमटे रहे. हालांकि सुबह जल्द ही खिली धूप का दीदार हुआ व लोगों ने राहत की सांस ली. न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड मापा गया. सर्दी से दैनिक कामकाज प्रभावितइधर सर्दी बढ़ने से लोगाें का दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. लोग जरूरी कार्यवश ही घरों से निकल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अलाव के लिए प्रखंड को राशि आवंटन करने के बावजूद भी कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.तापमान में अंतर से बढ़ेगी बीमारियांदिन व रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है. यह बीमारियों के लिए आमंत्रण है. चिकित्सकों के मुताबिक इसकी वजह से संक्रामक रोगों के फैलने व लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. इन मौसम में बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों को सबसे अधिक सजग रहने की जरूरत है.कहते हैं चिकित्सक चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार के मुताबिक तापमान में बहुत अधिक अंतर से लोग ज्यादा बीमार होते हैं. मौसम की इस तब्दीली को शरीर सहन नहीं कर पाता. ऐसे समय में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. बरते सावधनीतेज धूप में अधिक देर तक नहीं बैठें.सांस की बीमारी वाले मरीज डॉक्टर के संपर्क में रहें.बच्चों की सफाई पर विशेष ध्यान दें.धूप से ठंडे जगह पर जाने से पहले गरम कपड़े पहन लें.
Advertisement
मौसम में उलटफेर से बीमार हो रहे हैं लोग
मौसम में उलटफेर से बीमार हो रहे हैं लोगन्यूनतम तापमान : 9 डिग्रीअधिकतम तापमान : 22 डिग्री प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को सुबह से ही भयानक कनकनी से लोग परेशान रहे. शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों में देर तक बिस्तरों में सिमटे रहे. हालांकि सुबह जल्द ही खिली धूप का दीदार हुआ व लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement