25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के पहले दिन राशि के अनुसार करें पूजा

नववर्ष के पहले दिन राशि के अनुसार करें पूजाप्रतिनिधि, लखीसरायसाल 2015 के अलविदा होने में मात्र चार दिन शेष रह गये हैं. लोग नयी उमंगों के साथ नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. 2015 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात बीते साल को अलविदा कहने व नये साल के स्वागत की तैयारी […]

नववर्ष के पहले दिन राशि के अनुसार करें पूजाप्रतिनिधि, लखीसरायसाल 2015 के अलविदा होने में मात्र चार दिन शेष रह गये हैं. लोग नयी उमंगों के साथ नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. 2015 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात बीते साल को अलविदा कहने व नये साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है. कई जगहों पर युवाओं द्वारा पार्टी का आयोजन भी किया जा रहा है. लोग नये साल 2016 के बेतहर होने की कामना कर रहे हैं. पहले दिन की प्लानिंग के साथ-साथ साल का पहला दिन अच्छे से गुजर जाय तो पूरा साल अच्छा गुजरेगा, इसकी कामना के साथ लोग साल प्रथम दिन पूजा-पाठ आदि धार्मिक आयोजन की तैयारी में भी जुटे हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से देखी जाय तो लोगों का यह विचार बेहतर है. कहा गया है कि जैसा आज करोगे उसका दूसरा दिन वैसा फल प्राप्त होगा. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक हर लोग साल के पहले दिन को यादगार बनाना चाहते हैं. इस कारण से हर व्यक्ति अपने दिन की शुरूआत पूजा-पाठ से करते हैं. ऐसे में अगर लोग राशि के मुताबिक पूजा-पाठ करें तो उसका दिन उत्तम होगा व आने वाला साल भी बेहतर होगा व पहले दिन का कर्म उसके साथ अगले दिनों तक चलेगा.राशि के अनुसार पहले दिन करें पूजा-पाठआप चाहते हैं कि नया साल खुशियों की बड़ी सौगात लाये तो साल के पहले दिन राशि मुताबिक पूजा-पाठ विशेष फलदायी होगा.मेष : आपकी राशि के स्वामी सप्तम स्थान में श्री हनुमान जी का दर्शन कर दिनचर्या की शुरूआत करें.वृष : आपकी राशि के स्वामी शनि के साथ सप्तम वहाव में है. माँ दुर्गा की अराधना कर वर्ष की शुरुआत करें.मिथुन : आपकी राशि के स्वामी अष्टम भाव में हैं. श्री भगवान गणेश की पूजा करें.कर्क : चंद्र तीसरे भाव में स्थित है. भगवान भोले की अराधना के साथ वर्ष की शुरुआत बेहतर होगा.सिंह : आपकी राशि के स्वामी पंचम भाव में हैं. सूर्यदेव की अराधना करें.कन्या : आपकी राशि के स्वामी पंचम भाव में हैं. विष्णु भगवान की पूजा कर साल के पहले दिन की शुरुआत करें.तुला : आपकी राशि के स्वामी दूसरे स्थान में हैं. लक्ष्मी जी की पूजा करें.वृश्चिक : मंगल 12वें स्थान पर हैं. हनुमान जी की पूजा करें.धनु : आपकी राशि के स्वामी नौवें स्थान में हैं. नया साल के पहले दिन की शुरुआत रुद्र पूजन के साथ करें.मकर : आपकी राशि के स्वामी 11वें स्थान में हैं. दुर्गा सप्तसती का पाठ कर साल की शुरुआत करें.कुंभ : आपकी राशि के स्वामी 10वें स्थान में हैं. श्री सुक्तपाठ से दिन की शुरुआत करें.मीन : आपकी राशि के स्वामी छठे स्थान में हैं. देवों के देव महादेव की पूजा कर दिन की शुरुआत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें