सार्वजनिक शौचालय व पेयजल नहीं रहने से परेशानी अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के बाजार में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि चारों ओर से घनी अबादी से घिरे अलीगंज बाजार में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग बाजार में आवागमन करते हैं. इस दौरान सार्वजनिक शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं रहने से बाजार आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग आवश्यकता महसूस होने पर इधर-उधर भटकना भी पड़ता है.खास कर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. बताते चलें कि बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक समीप एक चापाकल लगाया गया था. जिससे भी लोगों को सहुलियत होती थी, लेकिन इसके खराब होने के बाद इसे दुरुस्त नहीं करवाया गया है. पैक्स अध्यक्ष दिलीप साव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान,व्यवसायी मो दिलजान, मनोज कुमार ,रामाधीन पासवान आदि बताते हैं कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजना की रौशनी अलीगंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में नहीं प्रतीत होता है. उपर्युक्त लोगों ने स्थानीय प्रशासन से बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मो़ जफर इमाम बताते हैं कि बाजार में रहे खराब पड़े चापाकल को जल्द ही मरम्मत कराया जायेगा. साथ ही कहा कि अलीगंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सार्वजनिक शौचालय व पेयजल नहीं रहने से परेशानी
सार्वजनिक शौचालय व पेयजल नहीं रहने से परेशानी अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के बाजार में सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि चारों ओर से घनी अबादी से घिरे अलीगंज बाजार में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग बाजार में आवागमन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement