चानन : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चानन थाना का एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया. अपने निरीक्षण के दौरान चानन थानाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि थाना में लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर जिला को रिपोर्ट भेजें.
श्री कुमार ने कहा कि थानों में जो गाड़ियां कई सालों से पड़ी हैं, उसका लेखा-जोखा जिला मुख्यालय को जल्द से जल्द भेजें, जिससे निलामी की प्रक्रिया में सुविधा हो सके.
उन्होंने कहा कि चानन थाना अंतर्गत जो भी फरार चल रहे हैं. उसकी अचल संपत्ति का ब्योरा जल्द से जल्द जुटा कर मुख्यालय को भेजें. इसके अलावा चानन थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिये. एसपी ने अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री के आगमन को लेकर कुंदर बराज का भी निरीक्षण किया,
जहां रविवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह कुंदर बराज की आधार शिला रखेंगे. इस दौरान नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान का भी उन्होंने जायजा लिया.