21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे में वृहत पैमाने पर लूट-खसोट की शिकायत

सूर्यगढ़ा : इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में चल रहे भूमि सर्वे कार्य में वृहत पैमाने पर लूट-खसोट जारी है. लोगों की शिकायत है कि सर्वेयर टीम के सदस्य बगैर नजराना लिये काम नहीं करते. लोग अपनी जमीन का रिकार्ड बुक टू में दर्ज कराने के लिये उनकी हर मांग मानने के लिये तैयार हैं. उन्हें […]

सूर्यगढ़ा : इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में चल रहे भूमि सर्वे कार्य में वृहत पैमाने पर लूट-खसोट जारी है. लोगों की शिकायत है कि सर्वेयर टीम के सदस्य बगैर नजराना लिये काम नहीं करते. लोग अपनी जमीन का रिकार्ड बुक टू में दर्ज कराने के लिये उनकी हर मांग मानने के लिये तैयार हैं.

उन्हें डर है कि कहीं थोड़ी सी चूक के कारण वे किसी बड़ी उलझन में न फंस जायें. जानकारी के मुताबिक जिले में सेटेलाइट सर्वे होने के बाद भूमि सर्वे के प्रथम चरण में जमीन का अद्यतन डाटा संग्रह किया जा रहा है.

प्रखंड के गोपालपुर, हल्दी, अवगील-रामपुर, पहाड़पुर, खावा-राजपुर आदि पंचायतों के 18 मौजे में सर्वे का कार्य चल रहा है. सूत्रों की मानें तो लगभग आठ चरणों सें संपन्न होनेवाले सर्वे कार्य में चार से पांच वर्ष का समय लगेगा. इसके बाद एक जमीन कई छोटे प्लॉट में बंट जाने की बजह से जमीन का खाता एवं खसरा बदल जायेगा.

क्या कहते हैं सीओ

इस बाबत सूर्यगढ़ा सीओ प्रेम कुमार ने बताया कि लगातार इस आशय की शिकायत मिल रही है. मेदनीचौकी के एक व्यक्ति की शिकायत पर डीएम ने उन्हें मामले की जांच का आदेश भी दिया है. उक्त मामले में अमीन कामता प्रसाद के खिलाफ शिकायत है. एक-दो दिन में जांच कर रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें