लखीसराय : स्थानीय केआरके उच्च विद्यालाय मैदान में बुधवार को चैलेंजर ट्राफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में भागलपुर मार्गदर्शन की टीम ने मेदनीचौकी को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह बना ली. मेदनीचौकी टीम के कप्तान नीरज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
मेदनीचौकी की टीम 19.5 ओवर में 142 रन बना कर आउट हो गयी. इसमें चंचल ने 28 गेंद खेलकर तीन छक्के व दो चौके की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमरजीत व शबीर ने दो-दो व नदीम आशिक व सारिक ने एक-एक खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के पतन पर आवश्यक 143 रन बना ली. इसमें तारिक ने 30 गेंद खेलकर चार छक्के व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाये. दीपक ने 29 गेंद खेलकर एक छक्के व तीन चौके की मदद से 32 रनों का योगदान दिया.
जबकि सानू ने 16 गेंद की अपनी पारी में छह चौके की मदद से 26 रन बनाये. मेदनीचौकी के गेंदबाज कुंदन, सुनील व रघु ने एक-एक विकेट चटकाये. मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार प्रायोजक ग्रुप के सदस्य मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के निदेशक जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा भागलपुर के बल्लेबाज तारिक को दिया गया. निर्णायक के रूप में जाहिद अख्तर व टीआर कुमार, कामेंटेटर के रूप में मनोज मेहता, राज कुमार प्रिंस व गोविंद पठान व स्कोरर की भूमिका शमी ने निभायी. टूर्नामेंट का अगला मुकाबला गुरुवार को लखीसराय वायपास व सत्यानी कोचिंग सेंटर लखीसराय टीम के बीच होगा.