18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के कारण लोग लगातार हो रहे बीमार

लखीसराय : पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है. दिन में तापमान सामान्य है तो रात में तापमान में मामूली गिरावट हो रही है. बुधवार को भी मौसम का यही मिजाज रहा. सुबह से खिली धूप के बावजूद कनकनी बनी रही. शाम ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट के कारण […]

लखीसराय : पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है. दिन में तापमान सामान्य है तो रात में तापमान में मामूली गिरावट हो रही है. बुधवार को भी मौसम का यही मिजाज रहा. सुबह से खिली धूप के बावजूद कनकनी बनी रही. शाम ढलते ही तापमान में तेजी से गिरावट के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त नजर आया.

लोग कंपकंपी से परेशान रहे. ठंड से बचने के क्रम में चाय, काफी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बनी रही. लोगों को धूप निकलने के बाद राहत मिली व सारा दिन लोगों ने गुनगुनी धूप के मजे लिये. ठंड से बीमार हो रहे लोगठंड के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. अस्पतालों व निजी क्लिनिक में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लोगों को कोल्ड डायरिया, सिर दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हो रही है. खासकर बच्चे, वृद्ध व बीमार लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

ठंड के कारण लोग धूप निकलने के बाद ही अपने घरों से निकल रहे हैं. खासकर बच्चों के बीमार होने से अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें रात में भी चिकित्सक की सेवा लेनी पड़ रही है. कहते हैं चिकित्सकडा एके सिंह के मुताबिक उम्र के हिसाब से बच्चे में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. इसलिए वे बीमारियों की गिरफ्त में जल्द आ जाते हैं.

इस शीतलहर में बच्चों के पहनावे खान-पान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. अगर ठंड बहुत हो व बच्चा बहुत छोटा हो तो उसे एक दिन के बाद दूसरे दिन गुनगुने पानी से नहलायें व गरम कपड़े पहनायें. भोजन में वसा युक्त पदार्थ को शामिल करें. जरा सी समस्या होने पर अविलंब चिकित्सक से दिखायें.

अगले सात दिनों का संभावित तापमानतिथि न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान( डिग्री/सेल्सियस में )24 दिसंबर 8 डिग्री 22डिग्री25 दिसंबर 8 डिग्री 21 डिग्री26 दिसंबर 6 डिग्री 21 डिग्री27 दिसंबर 7 डिग्री 22 डिग्री28 दिसंबर 10 डिग्री 23 डिग्री29 दिसंबर 7 डिग्री 24 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें