केकेएम कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी से बंद हुए आधा दर्जन विभाग 2329 नामांकित छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी फोटो : 1 केकेएम कॉलेज में सुविधाओं का अभाव. जमुई : जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज की स्थापना सन 1955 में हुई थी और प्राध्यापकों की कमी की वजह से इतिहास, मनोविज्ञान, अंगरेजी, वनस्पति विज्ञान, उर्दू,भौतिकी व रसायन विभाग बंद हो चुके हैं. इन विभागों के बंद होने के कारण केकेएम कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दूसरे शहरों में जाकर अपना कोर्स पूरा करना पड़ता है या ट्यूशन का सहारा लेना पड़ता है. छात्र-छात्राओं की माने तो इन विभागों के बंद होने से हमलोगों के समक्ष पठन-पाठन को लेकर बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. विश्वविद्यालय को शिक्षकों के कमी की वजह से खाली पड़े विभागों को बंद कर देना चाहिए.छात्रों का भविष्य अंधकारमय छात्र मनीष कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, पप्पू कुमार, गुड़िया कुमारी, किरण कुमारी, वंदना कुमारी, रेशमा कुमारी, पूजा कुमारी आदि की माने तो प्राध्यापकों की कमी की वजह से केकेएम कॉलेज में पढ़ाई भी ठप होती चली जा रही है और हमलोगों का भविष्य अंधकारमय होता चला जा रहा है. वर्तमान समय में स्नातक में इतिहास में 195,राजनीतिशास्त्र में 195,अर्थशास्त्र में 195,दर्शनशास्त्र में 100,मनोविज्ञान में 65, अंगरेजी में 100, हिंदी में 100, गणित में 195, जंतु विज्ञान में 65, वनस्पति विज्ञान में 65, भौतिकी शास्त्र में 65 तथा रसायनशास्त्र में 65 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. 45 प्राध्यापकों के विरूद्ध कार्यरत हैं 11 प्राध्यापक केकेएम कॉलेज में प्राध्यापकों के 45 पद के विरुद्ध वर्तमान समय में मात्र 11 प्राध्यापक ही कार्यरत है. राजनीतिशास्त्र में 3 स्वीकृत पद के विरूद्ध 2,अर्थशास्त्र में 3 स्वीकृत पद के विरुद्ध 2,दर्शनशास्त्र में 2 स्वीकृत पद के विरूद्ध 1,गणित में 3 स्वीकृत पद के विरुद्ध 2,हिंदी में 4 के विरुद्ध 3 ,जंतु विज्ञान में 2 पद के विरुद्ध 1 प्राध्यापक कार्यरत है. जबकि इतिहास,मनोविज्ञान,अंग्रेजी,वनस्पति विज्ञान,उर्दू,भौतिकी व रसायन विभाग प्राध्यापक की कमी की वजह से बंद हो चुका है. वहीं केकेएम कॉलेज में तृतीय श्रेणी के स्वीकृत 22 पद के विरुद्ध 8 तथा चतुर्थ श्रेणी के 35 पद के विरुद्ध 14 कर्मी ही कार्यरत हैं. कहते हैं प्रभारी प्राचार्य इस बाबत प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखा गया है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
केकेएम कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी से बंद हुए आधा दर्जन विभाग
केकेएम कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी से बंद हुए आधा दर्जन विभाग 2329 नामांकित छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी फोटो : 1 केकेएम कॉलेज में सुविधाओं का अभाव. जमुई : जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज की स्थापना सन 1955 में हुई थी और प्राध्यापकों की कमी की वजह से इतिहास, मनोविज्ञान, अंगरेजी, वनस्पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement