लखीसराय : शनिवार देर रात सूर्यगढ़ा पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास से गुप्त सूचना के आधार पर तीन स्वचलित पिस्टल, पांच मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल तीन सौ रुपये नकद के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया.
इससे संलिप्त गिरोह के पर्दाफाश होने की प्रबल संभावना है. उक्त बातें एसपी अशोक कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही. मुखिया के भाई को करना था डिलिवरीउन्होंने कहा कि मुंगेर जिला के धरहरा थाना के इटावा गांव निवासी सुभाष मंडल के पुत्र मिथिलेश कुमार व बक्सर राजपुर के जलीलपुर गांव निवासी ब्रजनाथ राजभर के पुत्र गंगा सागर मुंगेर से हथियार लेकर चौसा थाना अंतगर्त एक गांव में डिलिवरी करने जा रहा था.
उन्होंने बताया कि जिन्हें माल डिलिवरी करने जाना था उनके एक भई गांव के मुखिया हैं. उनका चिमनी भट्ठा चलता है व वह चार भाई हैं. इसकी समुचित छानबीन की जा रही है. माल डिलिवरी के बाद गिरफ्तार युवक को एक हथियार के बदले एक हजार रुपये मिलते, जिसको स्वयं गिरफ्तार युवक ने कबूल किया.
मिली थी गुप्त सूचनागुप्त सूचना मिली की कमला पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना उपरांत एसटीएफ और सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर भेजा गया. इसमें थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि राज किशोर प्रसाद, रविन्द्र सिंह, थाना के रिजर्व गार्ड के अलावे एसटीएफ की टीम में शामिल कर छापेमारी की गयी.
इसमें अवैध हथियार के साथ दो की गिरफ्तारी हुई. मौके पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी मौजूद थे.