19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर बैठक

शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर बैठक जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से 20 दिसंबर को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर स्थानीय जिला कार्यालय में जिला सचिव रवि कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया […]

शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर बैठक जमुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से 20 दिसंबर को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर स्थानीय जिला कार्यालय में जिला सचिव रवि कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री यादव ने कहा कि समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश के द्वारा किया जायेगा. सम्मान समारोह में चकाई,झाझा व सिकंदरा विधायक के अलावे जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर,संघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी व 21 जिला के संघ के पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक व प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि सेमिनार में सरकारी विद्यालय की शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर चर्चा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस समारोह में जिले के सभी 6 हजार शिक्षक -शिक्षिका भाग लेंगे. इस अवसर पर ललित नारायण यादव,रविंद्र यादव,सुरेंद्र यादव,संतोष प्रसाद सिंह,सप्पन कुमार,खुर्शीद आलम,विपिन कुमार,युगल किशोर यादव,लक्ष्मी यादव,रवि सिंह,मुरारी शर्मा,जितेश कुमार,शशिचंद्र गुप्ता,आशुतोष सिंह,बच्चन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें