लखीसराय/सूर्यगढ़ालखीसराय : सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर लाइन होटल के समीप शुक्रवार की रात मुंगेर से गिरीडीह जा रही एक जेएच-11एन/2795 नंबर की बोलेरो ने सड़क किनारे लगी एनएल-01 ए/8060 की 14 चक्का ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. दुर्घटना में चालक को छोड़ कर बोलेरो पर सवार सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि घायल बोलेरो चालक गिरीडीह जिला के चेनारी निवासी टेमलाल तोरी का पुत्र राजू कुमार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को निकाल कर इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया.
बोलेरो चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.मृतक की शिनाख्त इस प्रकार हुईक्रम संख्या नाम उम्र पिता/पति का नाम पता 1. मो खलील अहमद 45 वर्ष पिता-मो याकुव ग्राम-श्री रामपुर, थाना-गावा, जिला गिरीडीह 2. मो मुस्तकीम 50 वर्ष पिता-मोवाहीद ग्राम-पनमरूआ, थाना-तिसारी, जिला-गिरीडीह 3. मो शारूक 18 वर्ष पिता- मो मुस्तकीम ग्राम-पनमरूआ, थाना-तिसारी, जिला-गिरीडीह 4. परवीना खातून 22 वर्ष पति-मोअकरम ग्राम-पनमरूआ, थाना-तिसारी, जिला-गिरीडीह 5. शाहजहां 40 वर्ष पति-मो हासीम ग्राम-श्री रामपुर, थाना-गावा, जिला गिरीडीह 6. जहीदा खातुन 45 वर्ष मो मुस्तकीम ग्राम-पनमरूआ, थाना-तिसारी, जिला-गिरीडीहघायल राजू कुमार पिता का नाम-टेमलाल तोरी, ग्राम-चनौरी जिला-गिरीडीह(झारखंड) घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो पर सवार सभी लोग मुंगेर से गिरीडीह जा रहे थे.
मृतक के परिजन मो नसीर उद्दीन, मो परवेज, मोअनवर आदि ने बताया कि परवीना खातून के पैर में कुछ परेशानी थी. सभी लोग उसी की झाड़-फूक करवाने गिरीडीह से बोलेरो द्वारा खनकाह मुंगेर आये हुए थे. मुंगेर से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोरदार आवाज के साथ बोलेरो के परखच्चे उड़ गये.
घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे घटी जब बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी सीमेंट पोल लदे 14 चक्का ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक का पीछे का दाहिना साइड का टायर ब्लास्ट हो गया. सूचना पाकर सूर्यगढ़ा एसएचओ नीरज कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस घायल चालक सहित सभी मृतकों के शव को सूर्यगढ़ा थाना ले आयी व परिजनों को घटना की सूचना मोबाइल के द्वारा दी गयी. सभी मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
इनमें से मो खलील झारखंड में पारा शिक्षक थे और मो मुस्तकीम के बहनोई थे जबकि परवीना खातून मुस्तकीम की पुत्री व शाहजहां उसकी बहन थी. बोलेरो चालक राजू कुमार ने बताया कि सभी लोग शुक्रवार को अपराह्न 2.30 बजे गिरीडीह से मुंगेर पहुंचे व वापस गिरीडीह लौट रहे थे. हादसा कैसे हुई पता नहीं चला.
इधर सूयगढ़ा थाना में मृतक मो मुस्तकीम के चचेरे भाई मो अनवर के बयान पर बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.