28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से बच्चों व वृद्धों को ज्यादा खतरा

ठंड से बच्चों व वृद्धों को ज्यादा खतरा प्रतिनिधि, अलीगंज विगत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड व कोहरे की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कोहरे व शीत लहर की वजह से सुबह 10 बजे के बाद ही लोग सड़को पर नजर आते हैं और शाम होते ही लोग अपने […]

ठंड से बच्चों व वृद्धों को ज्यादा खतरा प्रतिनिधि, अलीगंज विगत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड व कोहरे की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कोहरे व शीत लहर की वजह से सुबह 10 बजे के बाद ही लोग सड़को पर नजर आते हैं और शाम होते ही लोग अपने अपने घर में रजाई आदि में दुबक जाते हैं. चिकित्सकों की माने तो इस ठंड की वजह से नवजात बच्चों और पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विषेष परहेज करने की आवश्यकता है. चिकित्सक डॉ एआर काजमी डॉ भरत सिंह ने बताया कि नवजात शिशुओं को सुबह व शाम के वक्त बिल्कुल घर से बाहर न निकाले और विषेष बचाव करें. क्योंकि ठंड की वजह से संक्रमण हाेने की ज्यादा संभावना होती है और इससे बच्चों को निमोनिया हो सकता है. ठंड में सर्दी-जुकाम आदि का भी अधिक खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि लोग बंद कमरे में कतई अंगोठी जला कर नही सोये क्योकिं अंगीठी के धुंऐ से कॉर्बन डाई ऑक्साईड पैदा होता है जो प्राणघातक हो सकता है. इस मौसम में महिलाओं और पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोग सुबह में मॉर्निंग वॉक न करें और आवश्यक हो तो घर में ही योगाभ्यास व व्यायाम करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें