लखीसराय : लखीसराय आम तौर पर बालू के लिए देश भर में जाना जाता है लेकिन यहां का बालू व्यवसाय स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. लखीसराय व जमुई के बालू साइट से हर रोज लगभग चार हजार ट्रक व ट्रैक्टर लखीसराय होकर राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए ले जाये जाते हैं.
लेकिन निर्देशों की अनदेखी के कारण इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लखीसराय व आसपास से होकर गुजरने वाले लोगों को इसका शिकार होना पड़ता है. कोर्ट के आदेश के बावजूद वाहनों से बिना ढके बालू ढोया जा रहा है. वाहन से ओवर लोड बालू लाद कर ले जाने के क्रम में बालू सड़कों पर गिरता है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
सड़क किनारे बालू जमा रहने से हर रोज बाइक चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं. खास कर विद्यापीठ से थाना चौक व अन्य रास्तों में सड़क किनारे जमा बालू लेयर हटवाने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है.
न्यायालय का आदेश है कि कोई भी वाहन ओवर लोड बालू लेकर नहीं जायेगा साथ ही बालू की ढुलाई तिरपाल से ढक कर होगी. इसके अलावे बालू की अनलोडिंग के बाद वाहन को साफ कर वापस सड़क पर आना है लेकिन तिरपाल से ढक कर बालू की ढुलाई व अनलोडिंग के बाद वाहनों को साफ कर सड़क पर लाने की बात कौन कहे यहां हर रोज हजारों की संख्या में वाहन बिना तिरपाल ढके ओवर लोड बालू लाद कर सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं. जिससे सभी मार्गों पर सड़क के दोनों ओर बालू की परत जमा हो गया है.
बताते चलें कि वाहनों द्वारा जमुई व लखीसराय साइड से बालू का उठाव कर लखीसराय के रास्ते राज्य भर में ले जाया जाता है. पटना के राजनंदनी कंस्ट्रक्शन को अगले चार साल के लिए जमुई व लखीसराय बालू साइट का निविदा दिया गया है जो जनवरी 2015 से लागू है.