विद्युत उपभोक्ता की परेशानी को लेकर दिया धरना फोटो : 1(धरना पर बैठे समाजसेवी सूर्या वत्स व अन्य)झाझा . प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्युत उपभोक्ता की परेशानी के देखते हुए समाजसेवी सूयावत्स ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ मंगलवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान समाजसेवी श्री वत्स ने कहा कि विद्युत विभाग के गलत मीटर रीडिंग एवं बिजली बिल से उपभोक्ता परेशानी महसूस कर रही है. लेकिन विभाग के कर्मियों के कार्यकलाप में बदलाव नहीं हो रहा है. धरना में शामिल ललन केशरी, पद्मानंद शर्मा, शंभुनाथ जगतबंधु , सिंटू साव, मो कब्बिरुद्दीन, मो मोइन, मोवारिद खान आदि ने बताया कि विभाग के कर्मी मन मानी ढंग से मीटर रीडिंग कर चले जाते है और अनाप-सनाप बिल भेज देतें है़ जिसके चलते उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ के अलावे मानसिक दबाव बन जाता है. जो कहीं से न्यायोचित नहीं है. मौके पर मौजूद खुदरा व्यापार संघ के सदस्य दयाशंकर वर्णवाल ने बताया कि मेरे यहां बीते जुलाई माह का बिल छबीस हजार दो सौ तैंतीस रुपया आया था. जिसे भुगतान कर दिया गया. पुन: अगस्त माह में 50 हजार रूपये का बिल आ गया. यह परेशानी सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि कई लोग विभाग के ऐसे कार्यकलाप से परेशानी महसूस कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि बिल आने के उपरांत लाख गुहार लगाने के बाद भी विभाग द्वारा कुछ नहीं किया जाता है. मजबूरन लोगों को किसी भी तरह से बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. समाजसेवी सूर्या वत्स ने बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी एक सौंपा जायेगा.इसके बाद भी विभाग के कार्यकलाप में बदलाव नहीं आया अर्थात सही मीटर रीडिंग व बिजली बिल उपभोक्ताओं को नहीं दिया जायेगा तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
Advertisement
वद्यिुत उपभोक्ता की परेशानी को लेकर दिया धरना
विद्युत उपभोक्ता की परेशानी को लेकर दिया धरना फोटो : 1(धरना पर बैठे समाजसेवी सूर्या वत्स व अन्य)झाझा . प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्युत उपभोक्ता की परेशानी के देखते हुए समाजसेवी सूयावत्स ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ मंगलवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान समाजसेवी श्री वत्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement