प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में अवैध तरीके से कर रहें थे प्रसव-प्रसव में बरती गयी लापरवाही से प्रसूता सोनी व नवजात बच्चे की गयी जान-सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा पैसे के लालच में अवैध तरीके से कराया जाता था प्रसव-दिन व दिन गिद्धौर में अस्पताल के आड़ में डॉक्टर कर रहे अवैध प्रसव का गोरख धंधा-इलाके के लोगों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्तफोटो : 6(मृतक प्रसूता), 6ए(घटना की जानकारी देते परिजन)गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत रावत टोला निवासी स्व. कपिल रावत की 35 वर्षीय पुत्री सोनी देवी का दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित डाॅ शब्बीर अहमद चौधरी द्वारा अवैध रूप से अपने निजी क्लिनिक में रविवार को कराये गये प्रसव में बरती गयी लापरवाही के कारण शिशु सहित प्रसूता की मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार मृतक प्रसूता लक्ष्मीपुर प्रखंड के केनहट निवासी मुन्ना मंडल की पत्नी सोनी देवी कुछ दिनों से गर्भावस्था के कारण अपने भाई गिद्धौर के मौरा निवासी पप्पू रावत पिता स्व. कपिल रावत के यहां रह रही थी. बीते दिन शनिवार को प्रसव पीड़ा के उपरांत प्रसूता सोनी देवी को उनके मायके वालों द्वारा गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था. जहां शनिवार की रात्रि अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बेहतर प्रसव उपचार हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन रेफर उपरांत चिकित्सा पदाधिकारी व दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर साहेब के कुछ चहेते कर्मियों द्वारा प्रसव पीड़ा से त्रस्त मृतक सोनी देवी के परिजनों को दिग्भ्रमित कर गिद्धौर में डा. शब्बीर अहमद चौधरी के निजी आवास पर अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिक में ही बेहतर प्रसव की बात कह उनके कर्मियों द्वारा जबरन भर्ती कराया गया था.जहां रविवार की रात्रि प्रसव के दौरान बरती गयी लापरवाही के कारण नवजात शिशु सहित प्रसूता की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी देते मृतक प्रसूता के परिजन मौरा निवासी पप्पू रावत की पत्नी अनिता देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी व चाचा अजीत रावत, हेमंत मंडल आदि ने बताया कि शनिवार की रात्रि सोनी को प्रसव पीड़ा हुई.जिसे आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जिसे रात्रि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा बेहतर प्रसव हेतु जमुई रेफर किया गया. अनीता देवी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता रीना देवी द्वारा बताये जाने पर इसी अस्पताल के डॉक्टर शब्बीर अहमद चौधरी के निजी क्लिनिक में सोनी को हमलोगों के द्वारा भर्ती किया गया. जहां रविवार की रात्रि प्रसव कराने में डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरते जाने से प्रसूता सोनी देवी की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टर द्वारा हमलोगों को समझा बुझाकर देर रात्रि एक प्राईवेट एंबुलेंस जिसका नंबर बीआर 01 पी-7 6223 पर मृतक की लाश को जबरन उसके ससुराल लक्ष्मीपुर प्रखंड के केनुहट गांव भेज दिया गया. इस घटना को लेकर गिद्धौर प्रखंड ईलाके के लोग सरकारी अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर द्वारा पैसे के लालच में अस्पताल में प्रसव कराने आ रहे प्रसूता को दिग्भ्रमित कर प्रसव के नाम पर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने की बात को ले गिद्धौर अस्पताल के डॉक्टर पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है. कहते हैं सिविल सर्जन इधर प्रसूता के मौत के मामले को लेकर जिला सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मुझे मिली है कि दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सक इस मामले में संलिप्त पाये गये तो मेरे द्वारा जांच कर उक्त चिकित्सक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.कहते हैं चिकित्सक इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सक सब्बीर अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मेरे पास नाजुक स्थिति में जच्चा-बच्चा को लाया गया था. स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मैंने मरीज को बेहतर इलाज हेतु बाहर जाने का सलाह दिया था.
Advertisement
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में अवैध तरीके से कर रहें थे प्रसव-प्रसव में बरती गयी लापरवाही से प्रसूता सोनी व नवजात बच्चे की गयी जान-सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा पैसे के लालच में अवैध तरीके से कराया जाता था प्रसव-दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement