किरणपुर पंचायत भवन में नहीं होती है आम सभा * नहीं आते मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी*गांव की गलियों में है कीचड़ व जलजमावफोटो संख्या:01 -समस्या की जानकारी देते लोगफोटो संख्या:02-गांव की गली में जलजमाव व कीचड़प्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी प्रखंड क्षेत्र का किरणपुर गांव में साढ़े चार वर्ष के दौरान पंचायत के द्वारा विकास का कोई काम नहीं हुआ. गांव की गलियां कच्ची पड़ी हैं.वार्ड नंबर अाठ की गलियों में जलजमाव व कीचड़ है. इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है. ग्रामीण लाल बहादुर शास्त्री, पंकज कुमार,अशोक पासवान, रामानंद यादव आदि ने बताया कि गांव में गलियों का पीसीसी या ईट खरंजाकरण नहीं किया गया. नाला निर्माण नहीं हो पाने के कारण घरों का गंदा पानी कच्ची सड़क पर ही बहता है. इससे कीचड़ व जलजमाव की समस्या बनी रहती है. पुरानी नालियों की उड़ाही नहीं की गयी है. पंचायत स्वच्छता समिति के द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं हुआ है. एनएच 80 से किरणपुर जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है. जर्जर सड़क पर हर रोज बाइक दुर्घटनाग्रस्त होती है.लोग आम गैर मजरूआ जमीन का अतिक्रमण किये हुए हैं. इससे रास्ते में जलजमाव होता है.सेवानिवृत्त पंचायत सेवक किरणपुर ग्रामवासी कुशेश्वर प्रसाद महतो ने बताया कि किरणपुर गांव में पंचायत भवन तो है लेकिन साढ़े चार साल में उसमें एक भी आम सभा नहीं हुई. पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने अपने ही घर पर पंचायत कार्यालय बना रखा है. पंचायत भवन में मुखिया, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक या पंचायत रोजगार सेवक कोई नहीं आते. स्कूली बच्चों को आवेदन पर हस्ताक्षर कराने मुखिया के आवास पहाड़पुर जाना पड़ता है, जहां मुखिया से भेंट होना भी आसान नहीं है. सारा काम मुखिया के पति ही करते हैं. एक छात्र ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लियेए वह सात दिनों से मुखिया के आवास का चक्कर काट रही है. वार्ड नंबर सात में 32 डिसमिल गैर मजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा है. लोगों के मुताबिक यहां जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कर पेयजल समस्या से जूझती किरणपुर पंचायत की जनता को राहत दी जा सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
किरणपुर पंचायत भवन में नहीं होती है आम सभा
किरणपुर पंचायत भवन में नहीं होती है आम सभा * नहीं आते मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी*गांव की गलियों में है कीचड़ व जलजमावफोटो संख्या:01 -समस्या की जानकारी देते लोगफोटो संख्या:02-गांव की गली में जलजमाव व कीचड़प्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी प्रखंड क्षेत्र का किरणपुर गांव में साढ़े चार वर्ष के दौरान पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement