24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनकनी बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कनकनी बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाबढ़ी ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह घना कोहरे से परेशानी हो रही है. लोग गरम कपड़े पहन कर ठंड से बचने की जुगत करते नजर आ रहे हैं. बाजरों में भी गरम कपड़े की खरीदारी बढ़ गयी है. कोहरे के कारण आवागमन भी प्रभावित हो […]

कनकनी बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाबढ़ी ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह घना कोहरे से परेशानी हो रही है. लोग गरम कपड़े पहन कर ठंड से बचने की जुगत करते नजर आ रहे हैं. बाजरों में भी गरम कपड़े की खरीदारी बढ़ गयी है. कोहरे के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. लोग ठंड के कारण बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. नि:शक्तों को इंदिरा आवास आवंटन में प्राथमिकता देने के निर्णय का स्वागतसूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के द्वारा इंदिरा आवास के आवंटन में तीन फीसदी इंदिरा आवास नि:शक्तों के लिए सुरक्षित रखने के फैसले का क्षेत्र के नि:शक्तों ने स्वागत किया है. इस बाबत अस्थि नि:शक्त सलेमपुर निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि जहां एक ओर कई नि:शक्त पेंशन योजना के लाभ से बंचित हैं. वहीं राज्य सरकार के इस फैसले से उनमें उम्मीद जगी है. इससे नि:शक्त लोगों को रही तरीके से योजना का लाभ मिल पायेगा. सांसद ने रेल मंत्री से की ट्रेनों के ठहराव की मांगलखीसराय. क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने माननीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भेज कर विभिन्न स्टेशनों पर बीस ट्रेनों का ठहराव देने व कुछ ट्रेनों के मार्ग विस्तारीकरण की मांग की है. सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार अग्रवाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर दानापुर रेल मंडल के मनकठा रेलवे स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सहित अन्य मामले में पहल करने का भरोसा दिया है. श्री अग्रवाल के मुताबिक रेल मंत्री ने मोकामा-पटना शटल को किऊल तक विस्तार करने एवं किऊल से देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार मोकामा तक करने का आश्वासन दिया है.धुंध कम होने के बावजूद बढ़ी कनकनीन्यूनतम तापमान-11 डिग्री सेल्सियसअधिकतम तापमान-24 डिग्री सेल्सियस प्रतिनिधि, लखीसराय सोमवार को धुंध कम होने के बावजूद कनकनी बनी रही. धूप निकलने के बाद भी उसमें तेजी नहीं थी. इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही थी. दिन भर लोग ठंड के कारण हलकान रहे. हवा पूरब-दक्षिण दिशा में दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. जबकि नमी की मात्रा 39 प्रतिशत दर्ज की गयी.आकाश में आंशिक बादल छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को तापमान में अप्रत्याशित गिरावट आने की संभावना है. तापमान लुढ़क कर 6 डिग्री तक पहुंच सकता है. तापमान गिरने से कनकनी के साथ ठंड और बढ़ेगी. इसके अलावे रात के तापमान में भी गिरावट होगी. हालांकि मंगलवार तक दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. इधर सोमवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा, लेकिन हल्की हवा के कारण ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही थी. दिन चढ़ने के बाद धूप निकली, लेकिन धूप में तेजी नहीं थी, जिससे लोगों को आंशिक राहत ही मिल रही थी. शाम ढलते ही कनकनी बढ़ गयी. ठंड ने इलाका को एक बार अपने आगोश में ले लिया. लोग जहां-तहां अलाव के पास ठंड से बचते नजर आये. कनकनी के कारण बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हुई. अभिभावकों के मुताबिक अधिकतर स्कूलों में ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बच्चे ठंड की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. कई विद्यालयों में तो बच्चों को खिली धूप का दर्शन भी नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें