सांसद चिराग पासवान लछुआड़ पहुंच कर कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का लिया जायजा फोटो : 7(जन्मस्थान पहुंच कर मूर्ति चोरी घटना का जायजा लेते सांसद चिराग पासवान)प्रतिनिधि, सिकंदरा स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ गांव पहुंच कर कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके पूर्व सांसद चिराग पासवान ने लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में प्राकृतिक रूप से स्थापित भगवान महावीर के 2600 वर्ष प्राचीन प्रतिमा के भी दर्शन किये. भगवान महावीर की पूजा के उपरांत युवा सांसद श्री पासवान ने जैन श्वेतांबर सोसाइटी के सदस्यों से मिल कर समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरन जैन श्वेतांबर सोसाइटी व स्थानीय लोगों ने सांसद चिराग पासवान से लछुआड़ व भगवान महावीर के जन्मस्थान क्षत्रियकुंड को पर्यटक स्थल बनाने में सहयोग देने की मांग की. साथ ही कुंडघाट से जन्मस्थान तक रोपवे लगवाने की भी मांग की. सांसद चिराग पासवान ने उपस्थित लोगों को इस संदर्भ में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अपने संबोधन में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बीते दिनों जन्मस्थान से भगवान महावीर की अतिप्राचीन प्रतिमा के चोरी हो जाने से मैं काफी विचलित हो गया था. अपने क्षेत्र से जुड़ा मामला होने के कारण मैंने स्थानीय जिला प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द मूर्ति बरामद करने का निर्देश दिया था. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जांच में केंद्रीय एजेंसियों को लगाने की मांग की थी. जैन मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात सांसद चिराग पासवान ने कुंडघाट में बन रहे डैम के निर्माण कार्य का जायजा लिया. डैम के निरीक्षण के दौरान सांसद श्री पासवान ने डैम में निर्माण कार्य में लगे पदाधिकारियों को ससमय निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर लोजपा के प्रत्याशी सुभाष पासवान,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह,लोजपा नेता बदरूज्जमा बेग,सतीश मंडल,उपेंद्र आजाद,वाइपी सुमन,अनील राय,मुखिया प्रतिनिधि शक्तिधर मिश्रा,सरपंच छोटेलाल चौधरी,मुकेश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांसद चिराग पासवान लछुआड़ पहुंच कर कुंडघाट डैम के नर्मिाण कार्य का लिया जायजा
सांसद चिराग पासवान लछुआड़ पहुंच कर कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का लिया जायजा फोटो : 7(जन्मस्थान पहुंच कर मूर्ति चोरी घटना का जायजा लेते सांसद चिराग पासवान)प्रतिनिधि, सिकंदरा स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ गांव पहुंच कर कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके पूर्व सांसद चिराग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement