मौके पर मौजूद अपहृत सुमन की मां जमुई भाटचक निवासी पुतुल देवी ने बताया कि उसका पुत्र सुमन अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था और वहीं उसे अगवा कर लिया. घटना को हुए काफी समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक मेरे बेटे को कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि इस मामले में नामजद दो अभियुक्तों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
कुछ दिन पूर्व सुमन के नाना के मोबाइल पर किसी ने फोन कर सुमन को अपने पास रखने की बात कही गयी थी. पुतुल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में उदासीनता बरत रही है. इधर जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो. निशार अहमद शाह व थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके पश्चात एसपी जयंतकांत जाम स्थल पर पहुंच कर अपहृत सुमन के परिजनों से बात की. एसपी जयंतकांत ने लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि जिस नंबर से सुमन के नाना को फोन किया गया है. उसका सीडीआर निकाला जायेगा. इस मामले में पुलिस जल्द ही किसी ठोस नतीजे तक पहुंचेगी,तब जाकर लोगों ने जाम हटा.