मूर्ति चोरी का मास्टरमाइंड प्रकाश रजक आज लाया जायेगा जमुई , पूछताछ में खुलेंगे कई राज जमुई/ सिकंदरा . भगवान महावीर की मूर्ति चोरी होने के बाद से ही आम लोगों के मन में बार बार यह सवाल उठ रहा था कि क्या पुलिस मूर्ति बरामद कर घटना में शामिल लोगों तक पहुंच पायेगी. लोगों के मन में यह आशंका आम जन मानस में रची बसी बिहार पुलिस की छवि के कारण उठ रही थी. लेकिन बिहार पुलिस ने तमाम धारणाओं व आशंका को निरस्त करते हुए चोरी गयी प्रतिमा को बरामद करने में सफल रही. वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली से मूर्ति चोर गिरोह के मास्टरमाइंड प्रकाश रजक को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि सचमुच कानून के हाथ लंबे होते है. 27 नवंबर की रात मूर्ति चोरी के बाद से ही यह मामला पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था और मूर्ति को बरामद कर पुलिस ने न सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचायी ,बल्कि देश और दुनिया में बिहार पुलिस की छवि को एक नयी ऊंचाई प्रदान की.मूर्ति चोरी के बाद प्राथमिक जांच में ही खैरा थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधी प्रकाश रजक की और शक को सूई घूम गयी थी. लेकिन घटना के बाद प्रकाश रजक पुलिस की नजरों से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली में अपनी बहन के यहां शरण ले लिया. जिसके बाद इस हाईप्रोफाइल कांड को अंजाम देने वाले प्रकाश रजक के पीछे पीछे एसपीएफ के टीम भी बरेली पहुंच गयी. प्रकाश रजक के बरेली थाना के क्योलडि़या गांव में अपनी बहन के यहां छिपे होने की भनक एसटीएफ को लग चुकी थी. लेकिन एसटीएफ की टीम को प्रकाश रजक का सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा था. इस कारण एसटीएफ की टीम पिछले दस दिनों से बरेली में अड्डा जमाये हुई थी. इस दौरान प्रकाश रजक लगातर अपना लोकेशन बदलता रहा. लेकिन पिछले दो तीन दिन उपनी बहन के यहां क्योहडिया गांव में प्रकाश रजक के होने की पुख्ता सूचना पर एसटीएफ ने धावा बोल दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के टीम को देखकर प्रकाश रजक ने भागने का भी प्रयास किया ,लेकिन पूर्व से घेराबंदी किये एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद एसटीएफ की टीम रवाना हो गयी. प्रकाश रजक से पूछताछ के बाद कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार इस मामले के कई सफेदफोश लोग के नाम उजागर हो सकते है.कहते हैं पुलिस अधीक्षकजन्मस्थान से विगत 27 नवंबर को चोरी हुई भगवान महावीर की मूर्ति मामले में बरेली (उत्तर प्रदेश)से गिरफतार मास्टरमाइंड प्रकाश रजक को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार संध्या तक जमुई लाया जायेगा और उससे पूछताछ में कई राज से परदा उठने की संभावना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मूर्ति चोरी का मास्टरमाइंड प्रकाश रजक आज लाया जायेगा जमुई , पूछताछ में खुलेंगे कई राज
मूर्ति चोरी का मास्टरमाइंड प्रकाश रजक आज लाया जायेगा जमुई , पूछताछ में खुलेंगे कई राज जमुई/ सिकंदरा . भगवान महावीर की मूर्ति चोरी होने के बाद से ही आम लोगों के मन में बार बार यह सवाल उठ रहा था कि क्या पुलिस मूर्ति बरामद कर घटना में शामिल लोगों तक पहुंच पायेगी. लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement