एक ही बालिका प्लस टू हाई स्कूल होने से छात्राओं को होती है परेशानी…………..*1380 छात्राओं के लिये 15 शिक्षक कार्यरतफोटो संख्या:01चित्र परिचय-सूर्यगढ़ा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालयमेदनीचौकी: सूर्यगढ़ा प्रखंड में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिये प्रखंड मुख्यालय सूर्यगढ़ा में एकमात्र प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय होने के कारण छात्राओं की उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है. 1985 में स्थापित इस विद्यालय में सूर्यपुरा,गोपालपुर,जकड़पुरा,सलेमपुर पश्चिमी,सलेमपुर पूर्वी,अवगिल,अलीनगर,महमदपुर,टोड़लपुर पंचायतों की छात्राएं पढ़ाई करने आती हैं. इन छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के लिये यह एकमात्र विद्यालय है.बढ़ती आबादी और छात्राओं की शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए यहां बालिकाओं के लिये एक और विद्यालय खोले जाने की आवश्यकता महसुस की जा रही है. प्रखंड का एकमात्र परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सभी छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता.उन्हें दूसरे विद्यालय का सहारा लेना पड़ता है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस विद्यालय को प्लस टू विद्यालय की स्वीकृति तो वर्ष 2007 में मिली,लेकिन प्लस टू की पढ़ाई वर्ष 2009 में शुरू हो पायी. वर्ष 2011 में पहली वार 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई और अपने संतोषजनक नतीजा से इलाके का मान बढ़ाया. उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल दर साल परीक्षा फल में सुधार होता गया. अब हाल यह है कि इस विद्यालय से वर्ष 2015 में 350 छात्राएं 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुई,किन्तु नियमानुसार 11 वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में महज 120 छात्राओं का नामांकन हो सका. शेष छात्राओं को या तो मजबूरन कला संकाय में नामांकन लेना पड़ा या अन्यत्र जाना पड़ा.कुछ छात्राओं ने तो मजबूरी में पढ़ाई ही छोड़ दी.इधर मुंगेर चेंबर ऑफ कामर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक,वरीय सदस्य अनिल कुमार वर्मा,जयशंकर अग्रवाल,शिक्षाविद प्रो. अंजनी आनंद आदि ने छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिये यहां बालिकाओं के लिये शिक्षा क ा बेहतर माहौल बनाने एवं एक और बालिका उच्च विद्यालय खोले जाने की बकालत की है. कहते हैं विद्यालय प्रधानविद्याालय के प्रभारी एचएम संजय कुमार कहते हैं कि विद्यालय में सीट बढ़ाने के लिये दर्जनों बार विभाग को लिखा गया.पूर्व विधायक से भी अनुरोध किया गया.लेकिन सीट में इजाफा नहीं किया गया.फिलहाल विद्यालय की 12 वीं कक्षा में 233 छात्राएं नामांकित हैं. जिनमें विज्ञान सेकाय में 122 तथा कला संकाय में 111 छात्राएं शामिल हैं. जबकि 11 वीं कक्षा में कुल 221 छात्राएं नामांकित हैं. जिसमें विज्ञान संकाय में 119 एवं कला संकाय में 102 छात्राएं नामांकित हैं. नवमी कक्षा में 514 तथा दसवीं कक्षा में 412 छात्राएं नामांकित हैं. कुल नामांकित 1380 छात्राओं क ी पढ़ाई के लिये विद्यालय में एचएम सहित 15 शिक्षक उपलब्ध हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक ही बालिका प्लस टू हाई स्कूल होने से छात्राओं को होती है परेशानी…………..
एक ही बालिका प्लस टू हाई स्कूल होने से छात्राओं को होती है परेशानी…………..*1380 छात्राओं के लिये 15 शिक्षक कार्यरतफोटो संख्या:01चित्र परिचय-सूर्यगढ़ा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालयमेदनीचौकी: सूर्यगढ़ा प्रखंड में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिये प्रखंड मुख्यालय सूर्यगढ़ा में एकमात्र प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय होने के कारण छात्राओं की उच्च शिक्षा प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement