सूर्यगढ़ा : प्रखंड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित गोपालपुर पंचायत के नंदपुर गांव में लोग बंदर के आतंक से परेशान हैं. गांव के पिंटू सिंह, सुमंगल कुमार, पंकज कुमार, अजय सिंह आदि के मुताबिक गांव में बंदरों का झुंड उनकी फसलों को बरबाद कर रहा है.
गांव में तकरीबन एक हजार बंदर होने की बात ग्रामीणों ने कही. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन बंदरों को बाहर से ट्रक द्वारा लाकर गांव के पास छोड़ दिया गया. छेड़छाड़ होने पर बंदर हमलावर हो जाते हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छोड़ने की व्यवस्था किये जाने की मांग की है.