27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी चौथी पुण्यतिथि

मनायी गयी चौथी पुण्यतिथिलखीसराय. मंगलवार को आरटीआइ कार्यकर्ता सह पंचायत समिति सदस्य स्व राम विलास सिंह की चौथी पुण्यतिथि पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा सह पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. उसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं […]

मनायी गयी चौथी पुण्यतिथिलखीसराय. मंगलवार को आरटीआइ कार्यकर्ता सह पंचायत समिति सदस्य स्व राम विलास सिंह की चौथी पुण्यतिथि पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा सह पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. उसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्वांजलि दी. मौके पर वक्ताओं ने स्व सिंह को निर्भीक, सामाजिक प्रहरी व गरीबों का रहनुमा बताया. मौके पर परमानंद केशरी, मंटु सिंह, सूरज गोस्वामी, दुखी प्रसाद गुप्ता, सुरेश सिंह, रौनक कुमार, कंचन कुमार, इंद्रदेव पंडित, टुनटुन सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, रामचंद्र मंडल आदि मौजूद थे. विगत एक सप्ताह से बंद विद्यालय चालू कराने की मांगलखीसराय. प्राथमिक विद्यालय जोगमैला वार्ड नंबर 18 नगर परिषद लखीसराय 37 वर्षों से दो कमरे में चल रहा है. यहां वर्तमान में करीब 300 छात्र नामांकित हैं. मात्र दो कमरे के विद्यालय में आधे से अधिक छात्र स्कूल से बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं. इस बाबत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से आवेदन देकर विद्यालय में अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि प्रभारी शिक्षक के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण नहीं करने, एमडीएम में अनियमितता, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं करवाने व शिक्षा विभाग के द्वारा उदासीनता के कारण दिनांक 30 नवंबर से ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2014 को 5 अगस्त 2015 व 13 अगस्त 2015 को विभिन्न अखबारों व आवेदनों के माध्यम से भी विभाग को अवगत कराया गया बावजूद शिखा विभाग के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण नहीं कराने के कारण लोगों ने विवश होकर 30 नवंबर को विद्यालय में तालाबंदी कर पठन-पाठन बंद करा दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की जाती है कि इन पर पहल कर जल्द विद्यालय में पठन-पाठन की शुरुआत करवायी जाये. इस संबंध में वार्ड पार्षद देवेन्द्र केवट ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा बंद विद्यालय को खुलवाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारीयों से आवेदन देकर प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय में पठन-पाठन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुण्यतिथि 10 दिसंबर कोलखीसराय. जिला सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में क्रांति प्रिंटिंग प्रेस कबैया रोड लखीसराय के प्रांगण में साहित्यकार, पत्रकार, राजनेता व समाजसेवी स्व कमल कुमार की 12वीं पुण्यतिथि 10 दिसंबर 2015 को मनायी जायेगी. इसमें जिले के तमाम कवि, साहित्यकार, पत्रकार, राजनेता, समाजसेवी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. यह जानकारी समाजसेवी सह पत्रकार रंजीत सम्राट ने दी. बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सहिष्णुता व असहिष्णुता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें उपस्थित लोग अपने-अपने विचार रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें