पश्चिम बंगाल तक फैलती है झाझा के तिलकूट की खुशबू फोटो 12(तिलकुट बनाते कारिगर) झाझा . क्षेत्र के कारीगरों द्वारा बनाया गया तिलकुट बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा के साथ पश्चिम बंगाल तक इसकी खुशबू बिखरती है. करीब तीन दशकों से झाझा में तिलकुट एक लघु उद्योग के रूप में ले लिया है. यहां लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार इस कारोबार से बृहत रूप से जुड़ा हुआ है. तिलकुट की बिक्री ठंड की सुगबुगाहट के साथ ही बड़े पैमाने पर शुरू हो जाती है. इस कारोबार से जुड़े भीम बर्णवाल, अशोक बर्णवाल , सुरेश कुमार, नरेश कुमार समेत कई बिक्रेताओं ने कहा कि यह हमलोगों का पुस्तैनी धंधा है जिसे सपरिवार मिलकर शरद ऋतु के दस्तक के साथ ही शुरू कर देतें है. बताया जिस तरह हमलोग कड़ी मेहनत कर अच्छे से अच्छे क्वालिटी देने का प्रयास करते है. उस तरह का बाजार मुल्य हमलोगों को नहीं मिल पाता है़ सरकार के तरफ से भी हमलोगों को कोई विशेष सहायता नहीं मिल पाता है़ ग्राहक दीपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, जीवलाल यादव, कन्हैया कुमार आदि लोगों ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में रह रहे सगे संबन्धियों को इस मौशम में तिलकुट ही भेजते है़ बताया कि यहां का तिलकुट दूर दूर तक भेजा जाता है़ तिलकुट विक्रेताओं ने बताया कि यदि सरकार हमलोगों के प्रति विशेष रूप से सोचती तो हमारे परिवार के सदस्यों का भी कल्याण हो जाता़ लघु, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योग बिहार के निदेशक एस पी वर्मा ने बताया कि इस इलाके में तिलकुट व्यपार में असीम संभावनाएं है़ इसे सिर्फ निखारने की जरूरत है. यदि कोई इस कार्य को करने के लिए आगे आता है तो हम इसमें बढ़-चढ़कर मदद करेगे.
Advertisement
पश्चिम बंगाल तक फैलती है झाझा के तिलकूट की खुशबू
पश्चिम बंगाल तक फैलती है झाझा के तिलकूट की खुशबू फोटो 12(तिलकुट बनाते कारिगर) झाझा . क्षेत्र के कारीगरों द्वारा बनाया गया तिलकुट बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा के साथ पश्चिम बंगाल तक इसकी खुशबू बिखरती है. करीब तीन दशकों से झाझा में तिलकुट एक लघु उद्योग के रूप में ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement