पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल रेस का आयोजन किया गया फोटो : 1(साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाते डीएम डाॅ कौशल किशोर व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता को लेकर मंगलवार को स्थानीय कृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल रेस का आयोजन किया गया. डीएम डाॅ कौशल किशोर ने साइकिल रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रमंडलीय वन पदाधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि जमुई स्टेडियम से लेकर पतनेश्वर पहाड़ तक साइकिल रेस का आयोजन किया गया. जिसमें उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय नीमारंग के मो शोएब अख्तर ने प्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के मो फिरोज आलम ने द्वितीय तथा प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के गौैरव कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जमुई, खैरा, कल्याणपुर, बिहारी, इंदपै, छापा समेत दर्जनों विद्यालय के वर्ग अष्टम, नवम व दशम के दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया. साइकिल रेस के पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. डीएफओ नंदकिशोर ने बताया कि 9 दिसंबर को विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डीइओ बीएन झा, बीइइओ मो मजहर आलम, श्यामसुंदर सिंह, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी अनिल कुमार दास, नरेश प्रसाद के अलावे आरके सिन्हा,नवल किशोर सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों वनपाल व वनरक्षी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल रेस का आयोजन किया गया
पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल रेस का आयोजन किया गया फोटो : 1(साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाते डीएम डाॅ कौशल किशोर व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता को लेकर मंगलवार को स्थानीय कृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल रेस का आयोजन किया गया. डीएम डाॅ कौशल किशोर ने साइकिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement