14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजापति समन्वय समिति की बैठक

प्रजापति समन्वय समिति की बैठक फोटो संख्या 12चित्र परिचय: बैठक में शामिल प्रजापति समुदाय के लोग प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के न्याय मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष जगदीश पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें वर्ष 2015 में मेधावी छात्राओं […]

प्रजापति समन्वय समिति की बैठक फोटो संख्या 12चित्र परिचय: बैठक में शामिल प्रजापति समुदाय के लोग प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के न्याय मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष जगदीश पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें वर्ष 2015 में मेधावी छात्राओं को पारितोषिक कार्यक्रम के तहत पुरस्कार देने पर विचार, प्रजापति भवन का निर्माण, सोनी सूर्यमयी पोखर से मिट्टी लेने पर व उसके अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराने पर विचार समेत विभिन्न लंबित मामलों का निबटारा व विचार पर चर्चा की गयी. सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री के रूप में पुन: नीतीश कुमार को गद्दी पर आसीन होने पर समिति की ओर से बधाई दी जाती है व उनसे उम्मीद की जाती है कि कुम्हारों की लंबित मांगों पर बिहार सरकार के कबीना मंत्री पूर्ण विचार कर लाभान्वित करेंगे. प्रतिपक्ष के नेता डा प्रेम कुमार के रूप में चुने जाने पर समिति उनके प्रति शुभकामना प्रकट करती है. कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण पूर्व की तरह हो ताकि शैक्षणिक जागरूकता कुम्हारों में हो सके. भवन निर्माण तो प्रजापति भवन के नाम से अष्टघट्टी तलाब लखीसराय में हैं. मौके पर कपिलदेव पंडित, अधिवक्ता शैलेन्द्र पंडित, युवा नेता अमरजीत प्रजापति, राजेंद्र पंडित, कैलास पंडित, परमेश्वर पंडित, पारस पंडित, गौरव रंजन पंडित, उमाकांत पंडित आदि मौजूद थे. टाइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक बिनोद कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सरकार के उदासीन रवैये व बहाली को लेकर लंबे समय से संघर्ष के उपरांत भी आज लगभग हजारों साथी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. उनका मान सम्मान व भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से जल्द इस ओर ठोस कदम उठाकर निराकरण निकालने की मांग की. मौके पर रूपेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, तुलसी कुमार, छोटे लाल रजक, विकास कुमार, निरंजन कुमार, संजय कुमार, बच्चू राम, अमित कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक संपन्न लखीसराय. रविवार को नया बाजार धर्मशाला के पीछे महावीर मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला ईकाई की बैठक मुंशी राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जरासंध जयंती समारोह मनाने व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रेम कुमार के विपक्षी दल के नेता बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. मौके पर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, नारायण सिंह, शैलेन्द्र कुमार दिनकर, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी के अलावे कई लोग मौजूद थे. दो मछुआरे के बीच पानी के विवाद को लेकर मारपीट, मामला थाना पहुंचालखीसराय. रविवार को टाउन थाना के बालगुदर व आलापुर के मछुआरों के बीच नदी के पानी व मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई जिसकी शिकायत आलापुर के दर्जनों लोगों ने टाउन थाना में आवदेन देकर किया. शिकायत में सकल साहनी स्वारथ साहनी, राजो साहनी, लाल साहनी पैरू साहनी सहित दर्जनों लोगों ने कहा है कि बालगुदर के रंजीत साहनी, चालो सहनी, पंकज साहनी के अलावेआठ नामजद सहित दो सौ अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार से लैश होकर आलापुर नदी को घेर लिया तथा मछली मारने लगा व जमा पानी को बहा दिया. जब इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए गोलीबारी की गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जायेगी. इंटर की जांच परीक्षा प्रारंभलखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशानुसार सोमवार से जिले के उच्चतर माध्यमिक इंटर कॉलेज व विभिन्न महा विद्यालयों में 12 वीं छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा प्रारंभ होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी के एसएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर, रामोतार सिंह उच्च विद्यालय बड़हिया के डा राम प्रवेश कुमार व उच्च विद्यालय बड़हिया के प्रभारी धनश्याम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही परीक्षार्थियों काे फार्म भरने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें