22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों की मांग पर व्यापार मेला 15 दिसंबर तक

ग्राहकों की मांग पर व्यापार मेला 15 दिसंबर तक फोटो संख्या 16चित्र परिचय: मेले में खरीदारी करते महिला प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा दिनाकं 24 नवंबर से छह दिसंबर तक आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 का लखीसराय वासियों द्वारा […]

ग्राहकों की मांग पर व्यापार मेला 15 दिसंबर तक फोटो संख्या 16चित्र परिचय: मेले में खरीदारी करते महिला प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा दिनाकं 24 नवंबर से छह दिसंबर तक आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 का लखीसराय वासियों द्वारा मिली सफलता व दिन-प्रतिदिन बढ़ती ग्राहकों की खरीदारी व खासकर महिलाओं की मांग पर मेला प्रबंधन कमेटी ने इस एक्सपो मेला को आगामी दिनांक 15 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. एक ही छत के नीचे लगभग पांच हजार वस्तुएं लखीसराय वासियों के लिए बिक्री व प्रदर्शन हेतु रखा गया है. लोग बढ़-चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं. मेला मंच से प्रतिदिन आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोग आनंद ले रहे हैं. फूड पवोलियन में स्वादिष्ट व्यंजन भी लोगों को खूब भा रहा है. मेला के अंतिम दिन 15 दिसंबर मंगलवार को मेला के मंच से लक्की ड्रा द्वारा उपहार निकाले जायेंगे. मेला प्रबंधन के पारितोषिक उपहार भी बढ़ा दिये गये हैं. भाग्यशाली विजेताओं को उसी समय पुरष्कृत किया जायेगा. वहीं मेला में घूम रहे बबीता देवी ने कहा मेले में खरीदारी के लिए सामान बहुत है. कुछ दिन बढ़ने से तनख्वाह मिलने के बाद अब भरपूर खरीदारी कर सकेंगे. सुनैना कुमारी ने कहा कि नौकरी करनेवालों के लिए अब अच्छा मौका मिला है. राम पुकारी देवी ने कहा क कम कीमत में अच्छे सामान व एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की घरेलू उपयोग में आनेवाली चीज मिल जाती है जिससे महिलाओं की भीड़ बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें