प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगायी आग संतान नहीं होने को लेकर ससुराल वाले देते थे प्रताड़नामृतका के पिता ने मृतका के पति व सास को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी प्रतिनिधि, सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में गुरुवार की संध्या पति व सास की प्रताड़ना व उलाहना से तंग आकर एक 28 वर्षीय मंजी मरांडी ने खुद आग लगा ली. जिससे उसकी मृत्यु घर पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर अहले सुबह थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस सलैया पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया. मृतका के ससुराल के लोग फरार है. मृतका के पिता उसी पंचायत के गधवारा निवासी झादे मरांडी ने शुक्रवार को थाना में शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें मंजी के पति तालो सोरेन व उसकी सास को मंजी की मृत्यु के लिये जिम्मेदार माना है. प्राप्त आवेदन के आलोक में मृतका के पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. झादे ने अपने आवेदन में लिखा कि 10 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी तालो मरांडी से किया था. परंतु 10 वर्षों बाद भी उसे कोई संतान नहीं होने से उसके पति व सास बराबर उसे उलाहना देते हुए प्रताडि़त करते थे. गुरुवार को इसी मुद्दे पर पुन: पति तालो ने मंजी से झगड़ा किया. उलाहने से परेशान मंजी ने अंतत: अपने जीवन की इहलीला खत्म कर ली. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि संतान नहीं होने को लेकर उलाहने व झगड़े से परेशान मंजी ने कमरा में बंद होकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगायी आग
प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगायी आग संतान नहीं होने को लेकर ससुराल वाले देते थे प्रताड़नामृतका के पिता ने मृतका के पति व सास को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी प्रतिनिधि, सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में गुरुवार की संध्या पति व सास की प्रताड़ना व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement