12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवादपुर पंचायत का समग्र विकास नहीं होने से आम लोगों में निराशा

कवादपुर पंचायत का समग्र विकास नहीं होने से आम लोगों में निराशा पंचायत की 80 फीसदी आबादी खुले में शौच जाने को मजबूर गरखे नदी का पानी दूषित होने के कारण पंचायत क्षेत्र के चापाकल व कुआं का जल भी हो गया है प्रदूषित जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण जलजमाव की […]

कवादपुर पंचायत का समग्र विकास नहीं होने से आम लोगों में निराशा पंचायत की 80 फीसदी आबादी खुले में शौच जाने को मजबूर गरखे नदी का पानी दूषित होने के कारण पंचायत क्षेत्र के चापाकल व कुआं का जल भी हो गया है प्रदूषित जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्याकृषि प्रधान इस पंचायत में नहीं हैं की सिंचाई सुविधा अधिकांश बीपीएल धारकों को नहीं मिला राशन कार्डपंचायत फैक्टपंचायत का नाम : कवादपुरप्रखंड : सूर्यगढ़ाजनसंख्या :14 हजार 263मतदाता : 9 हजार 154गांव : कवादपुर, माणिकपुर, कोनीपार, दिघड़ी व सोनाजानफोटो संख्या:01-रामबालक महतोफोटो संख्या:02-गिरीश महतोफोटो संख्या:03-सुरेन्द्र महतोफोटो संख्या:04-सीशो महतोफोटो संख्या:05-रंजू देवीफोटो संख्या:06-यदुनंदन महतोफोटो संख्या:07-अशोक ठाकुरफोटो संख्या:08-दिलीप मिश्राफोटो संख्या:09-संजय कुमारफोटो संख्या:10-जैनव खातूनफोटो संख्या:11-लक्ष्मीपुर महादलित टोला में जर्जर सड़कफोटो संख्या:12-कवादपुर में गली में जमा पानीफोटो संख्या:13-माणिकपुर गांव में समस्या की जानकारी देते लोगफोटो संख्या:14-कवादपुर में अपनी बात कहते लोगफोटो संख्या:15-मुखिया कुमकुम देवीप्रतिनिधि, लखीसराय/सूर्यगढ़ापंचायत चुनाव के साढ़े चार साल बाद भी सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर टाल क्षेत्र स्थित कवादपुर पंचायत का समग्र विकास नहीं हो पाया है. पांच गांव वाले इस पंचायत में बीते साढ़े चार साल में विकास कार्य मिला-जुला ही रहा. पंचायत के लोगों ने पिछले पंचायत चुनाव के बाद विकास की जो उम्मीद लगा रखी थी, वह पूरी नहीं हो सकी. इससे लोगों में निराशा है. सरकार द्वारा जिले में पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिये पंचवर्षीय योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है. बाबजूद इसके पंचायत के 80 फीसदी लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. महिलाओं कों शौच के लिये अंधेरा होने का इंतजार करना होता है. पंचायत के रेपुरा मुसहरी व श्री नगर महादलित टोला में बिजली नहीं है. आज भी यहां के लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं. पंचायत से होकर गुजरने वाली गरखे नही का प्रदूषित जल स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. गरखे नदी की जलकुंभी की सफाई नहीं होने व उसका जल प्रदूषित हो जाने के कारण नदी में मछलियां मर रही है. कभी इस क्षेत्र के लिये वरदान साबित होने वाली गरखे नदी में प्रदूषित जल में मछलियों के सड़ने के कारण निकलने वाली दुर्गंध स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. गरखे नदी से निकलने वाली मछलियां इस इलाके के लोगों की आमदनी का एक बड़ा श्रोत हुआ करती थी. किसी भी स्तर से नदी की सफाई का व्यवस्था नहीं हुई. नदी का पानी प्रदूषित होने की वजह से क्षेत्र के चापाकल व कुआं का पानी भी प्रदूषित हो गया है. लोग जल जनित रोगों का शिकार हो रहे हैं. पंचायत के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है, लेकिन सिंचाई सुविधा के अभाव में खेती दम तोड़ रही है. कहने के लिये पंचायत में सिंचाई के लिये एक राजकीय नलकूप है, लेकिन यह वर्षों से खराब पड़ा है. सिंचाई के लिये टाल खेत्र में विद्युतीकरण नहीं हो पाने के कारण खेती पूरी तरह मानसून पर निर्भर है. ऐसा नहीं है कि बीते साढ़े चार वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन से धरातल पर विकास तो दिखता है, लेकिन यह आम लोगों की उम्मीदों से काफी कम है. पंचायतों में कई सड़कों का निर्माण किया गया है. चापाकल गाड़ने का कार्य हुआ है, लेकिन अधिकतर खराब पड़े चापाकल की मरम्मति नहीं होने से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. पंचायत में एपीएचसी तो है, लेकिन लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक बिरले ही ड्यूटी पर आते हैं. लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिये झोला छाप डॉक्टर पर निर्भर रहना पड़ता है. गांव में जल निकासी के लिये बनाया गया नाला से लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाला कचरे से भरा है और नाला का निकास गांव से बाहर नहीं दिया गया है. लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिलने से वे खाद्यान्न से वंचित हैं. पंचायत के लोगों को सिंचाई सुविधा, पेयजल, इंदिरा आवास आदि सुविधाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिला.क्या कहते हैं लोगपंचायत के लोगों के मुताबिक विकास का कार्य तो किया गया लेकिन समस्याएं अभी भी मुंह बाये खड़ी हैं. कवादपुर गांव के रामबालक महतो के मुताबिक आबादी के 80 फीसदी लोगों को शौचालय नहीं होने के कारण घर से बाहर खुले में शौच जाना पड़ता है. इसी गांव के गिरीश महतो के मुताबिक जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा खुलेआम लूट-खसोट की जा रही है. केरोसिन माप में तो कम देते ही हैं, निर्धारित दर से अधिक राशि भी ली जाती है. नौधनगर टोला के सुरेन्द्र महतो के मुताबिक नाला की साफ-सफाई नहीं होने से जल निकासी अवरूद्ध है. इससे गांव में बच्चे बीमार हो रहे हैं. खराब पड़े चापाकल की मरम्मति नहीं की जाती. इसी गांव के सीशो महतो के मुताबिक बीपीएल में नाम रहने के बाबजूद भी शौचालय व इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका. गांव की रंजू देवी के मुताबिक मुखिया जी के द्वारा किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया. पेयजल के लिये दूर से पानी लाना होता है. इंदिरा आवास का लाभ भी नहीं मिला. कवादपुर के यदुनंदन महतो के मुताबिक मुखिया जी के द्वारा सिर्फ अपने करीबी लोगों को ही लाभ दिया गया. इसी गांव के अशोक ठाकुर के मुताबिक नाला व सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. इंदिरा आवास व राशन कार्ड मिला है. कवादपुर के दिलीप मिश्रा के मुताबिक पंचायत में विकास हुआ है, लेकिन खेतों की ओर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. इसी गांव के संजय कुमार के मुताबिक महादलित टोला में जल निकासी प्रमुख समस्या बनी हुई है. सड़क भी जर्जर है. लक्ष्मीपुर गांव की जैनव खातून के मुताबिक बीपीएल में नाम तो है लेकिन राशन कार्ड नहीं मिला. पेंशन का लाभ मिल रहा है. राशि नहीं मिलने के कारण इंदिरा आवास अधूरा पड़ा है. क्या कहती हैं निकटतम प्रतिद्वंद्वीपिछले पंचायत चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही पिंकी देवी के मुताबिक विकास तो हुआ, लेकिन वार्ड नंबर 14, 15 व 16 को उपेक्षित रख गया. कई जगहों पर पीसीसी सड़क व नाला निर्माण का कार्य नहीं हो पाया. राशन कार्ड व पेंशन योजना के लाभ से कई लोग वंचित हैं.क्या कहती हैं मुखिया पंखयत की मुखिया कुमकुम देवी के मुताबिक विकास के लिये तत्पर रहकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया. पंचायत में बीते साढ़े चार साल में नौ पीसीसी सड़क,10 सड़कों में ईंट खरंजाकरण, 50 चापाकल, 50 यूनिट पौधारोपण का कार्य किया गया. एनजीओ के द्वारा दर्जन भर शौचालय का निर्माण किया गया. लगभग 125 से अधिक लोगों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया. मिट्टी भराई की पांच योजना का कार्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें