17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति बरामदगी को लेकर एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने किया पूजा व हवन

मूर्ति बरामदगी को लेकर एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने किया पूजा व हवन फोटो : (पूजा अर्चना करते एनएसयूआई कार्यकर्ता)जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पतनेश्वर पहाड़ के समीप गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से भगवान महावीर की चोरी हुई प्रतिमा की बरामदगी के लिए पूजा […]

मूर्ति बरामदगी को लेकर एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने किया पूजा व हवन फोटो : (पूजा अर्चना करते एनएसयूआई कार्यकर्ता)जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पतनेश्वर पहाड़ के समीप गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के कार्यकर्ताओं ने विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान से भगवान महावीर की चोरी हुई प्रतिमा की बरामदगी के लिए पूजा अर्चना की. इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार उर्फ चुनचुन सम्राट तथा जिला उपाध्यक्ष गोलू सिंह ने बताया कि पूजा अर्चना से पूर्व संगठन के सदस्यों द्वारा बालू से भगवान महावीर की प्रतिमा बनायी गयी. इसके पश्चात संगठन के सदस्यों ने पूजा अर्चना भी किया. इनलोगों ने बताया कि पूजा अर्चना करने का एक ही मकसद है कि मूर्ति की बरामदगी जल्द से जल्द हो. मूर्ति चोरी होने से हमलोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आयी है. एनएसयूआई के सदस्यों ने बताया कि इस घटना से जैन धर्म के श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आघात पहुंचा है. राज्य और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से भगवान महावीर की बेसकीमती मूर्ति बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास करें. इस अवसर पर एनएसयूआई के वरिष्ठ सदस्य शैलेश कुमार सिंह,चिक्कू कुमार,बौआ सिंह,हिम्मत कुमार,अभिषेक कुमार,विक्रम कुमार,सचिन कुमार,कन्हैया कुमार,सूरज कुमार,राहुल कुमार,आयूष कुमार,अनमोल कुमार,हर्ष कुमार,हिमांशु कुमार,शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें