12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्वि नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नि:शक्तता अभिशाप नहीं : डीएम फोटो : 3(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम डा.कौशल किशोर,डीईओ बीएन झा व डीपीओ काशीलाल पासवान) प्रतिनिधि, जमुई विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से […]

विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नि:शक्तता अभिशाप नहीं : डीएम फोटो : 3(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम डा.कौशल किशोर,डीईओ बीएन झा व डीपीओ काशीलाल पासवान) प्रतिनिधि, जमुई विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से 6 से 14 वर्ष के नि:शक्त बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर, डीइओ बीएन झा व डीपीओ काशीलाल पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि नि:शक्तता कोई अभिशाप नहीं है. हाथ, पैर या आंख से नि:शक्त बच्चे भी सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा सकते हैं. हम सबों को इनके साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोगों को इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग करना चाहिए. मौके पर जानकारी देते हुए डीइओ बीएन झा ने बताया कि ट्राइ साइिकल दौड़ में प्रेमदीप कुमार ने प्रथम,अजय कुमार दास ने द्वितीय तथा गुड्डू कुमार दास ने तृतीय, जलेबी दौड़ में अजीत कुमार ने प्रथम, शिवम कुमार ने द्वितीय तथा राजा कुमार ने तृतीय, जलेबी दौड़ बालिका वर्ग में शोभा कुमारी ने प्रथम,विजय लक्ष्मी ने द्वितीय तथा काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि मेढ़क दौड़ बालक वर्ग में सुरेंद्र महतो ने प्रथम,लक्ष्मण कुमार ने द्वितीय तथा सूरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मेढ़क दौड़ बालिका वर्ग में शिल्पा कुमारी ने प्रथम,रूपा कुमारी ने द्वितीय तथा रूचि कुमारी ने तृतीय,संगीत में रूबी कुमारी ने प्रथम,धनंजय कुमार ने द्वितीय तथा कुश कुमार तृतीय, चित्रांकन में संगीता कुमारी ने प्रथम, शोभा कुमारी ने द्वितीय तथा पुष्पा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्यारे लाल मांझी ने बताया कि चक्ती फेंक,चित्रकारी,गायन व ट्राय साईिकल दौड़ का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार,बाल संरक्षण पदाधिकारी मृग शेखर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.विश्व नि:शक्त दिवस के अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 3ए(क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्रा)3बी(प्रभात फेरी में भाग लेते शिक्षक व छात्र-छात्रा)जमुई : विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के छात्रों द्वारा प्रभारी प्राचार्य मो खालिद हुसैन की देखरेख में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री हुसैन ने बताया कि प्रभात फे री विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस अवसर पर शिक्षक अतिकुर्र रहमान,संतोष यादव,अमरेंद्र कुमार सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,गुडमून कु मारी,स्वीटी सुमन,समुद्र गुप्त,कुंदन कुमार, प्रेमलता कुमारी आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर शुक्रदास प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरहट में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ईला कुमारी के देखरेख में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर लिखित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका इला कुमारी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रखंड कार्यालय और थाना तक प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके पश्चात वर्ग नवम और दशम के छात्र-छात्राओं के बीच लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच शीघ्र ही पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक राखी कुमारी,रानी कुमारी,अंजू कुमारी,रामविलास कुमार,राजीव कुमार व कंचन कुमार आदि मौजूद थे. प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के प्रांगण में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर क्वीज,निबंध एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गौरी शंकर सिंह,शिक्षक उपासना सिन्हा, सुष्मिता परमार,संजीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार,अयूब अंसारी,कमलेश पांडेय,अशोक कुमार दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें