चानन : चानन व कजरा थाना के सीमावर्ती लक्ष्मीनीयां गांव के पूर्व दिशा में जंगल की ओर जानेवाले रास्तों में बीती रात दर्जनों नक्सली परचे फेंके पाये गये. इससे आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं नक्सलियों की उपस्थिति का अहसास हो रहा है. ज्ञात हो कि पिछले चार-पांच महीने से किसी प्रकार की नक्सली परचा या घटना नहीं हुई है.
पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भटके राही नाटक के मंचन के बाद अचानक एक बार फिर से नक्सलियों के द्वारा परचा फेंके जाने से उनके इरादे साफ हो गये हैं. वहीं परचा फेंके जाने की सूचना पाकर नक्सल अभियान एएसपी रजनीश कुमार, बन्नू बगीचा कैंप के सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट सचिन कुमार, कजरा थाना के रंजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर मुआयना करने पहुंचे व फेंके गये परचे को जब्त किया.
परचे में क्रांतिकारी अभिवादन के साथ पूर्वी रीजनल कमान भाकपा भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी माओवादी के द्वारा 10 अक्तूबर व पांच अक्तूबर की तिथि का छपा कइ लेटर जिसमें पीएलजीए की 15 वीं वर्षगांठ पर दुश्मन द्वारा जारी बर्बर युद्ध अभियान आॅपरेशन ग्रीन हंट को हराने के लिए व्यापक युवक-युवतियों को पीएलएजीए में भर्ती करें तथा व्यापक जनता को जनयुद्ध में शामिल करें.
आवें अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए पीएलजीए को बोल्शेवीकरण करने का अभियान को तेज करें. इस संबंध में एएसपी अभियान ने कहा कि नक्सलियों द्वारा फेंके गये परचे शरारती तत्वों को कार्य है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.