लखीसराय : जिले के थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति के तहत नियम के पालन नहीं करने पर खैर नहीं है. जिसके लिए जिलाधिकारी गोपाल मीना ने टास्क फोर्स की बैठक में कड़ी हिदायत दी है.
जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने जिले के सभी थोक व खुदरा प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया है कि अनुज्ञप्ति निर्गत के क्रम में दिये गये निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाये. दुकान में खाद ब्रिक्री दर तालिका, स्टाक पंजी अद्यतन बिक्री पंजी सभी बिक्री किये गये खाद का कैश मेमो उसी क्रम में कटा हुआ होना चाहिए.
प्रतिष्ठान व गोदाम का स्थान अनुज्ञप्ति में वर्णित स्थान से किसी भी परिस्थिति में अलग नहीं होना चाहिए. अगर औचक निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त अंकित वांछित सूचना व कागजात अद्यतन नहीं पाया जाता है तो उस प्रतिष्ठान के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उनके प्रतिष्ठानों को रद्द व विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
मृदा दिवस पांच कोलखीसराय. जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि पांच दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर सभी प्रखंडोें में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण चला कर समारोह पूर्वक किया जाना है.
जिसमें प्रखंड स्तर के जन प्रतिनिधि व कृषि विज्ञान केन्द्र की पूर्ण सहभागिता प्राप्त की जा रही है. उन्होंने बताया कि हलसी का मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषि विज्ञान केन्द्र हलसी में समारोह आयोजन कर वितरण किया जाना है. जिसके लिए प्रखंड के किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. रेल एसपी ने ली कार्यों की जानकारीलखीसराय.
बुधवार को किऊल जीआरपी थाना में रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद सिंह ने कार्यों की जानकारी ली. इस दरम्यान श्री सिंह ने रेल अधिनियम के तहत दर्ज विभिन्न मामलों की समीक्षा की व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में लंबित मामलों की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन की हिदायत दी गयी.
आरोपी गिरफ्तारलखीसराय. टाउन थाना पुलिस ने शरमा गांव में छापेमारी कर महिला प्रताड़ना मामले का आरोपी उसी गांव के संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने दी. वाम समन्वय समिति ने निकाला विरोध मार्चलखीसराय. वाम दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को लखीसराय बाजार समिति से जिला वाम समन्वय समिति की ओर से बढ़ती असहिष्णुता, संप्रदायवाद व फासीवाद के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकला गया.
मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सह महासचिव एटक जनार्दन सिंह, माले जिला सचिव चंद्रदेव यादव कर रहे थे. मार्च शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरा. मौके पर संजय कुमार अनुरागी, विजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, राजन मंडल, राजेश्वरी सिंह, विन्देश्वरी दास, संजय साव, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.