लखीसराय : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा राजकुमार प्रसाद ने की. बैठक में सिविल सर्जन श्री कुमार ने सदर अस्पताल में आवश्यक कमियों को उजागर करते हुए कहा कि इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करें.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में लेवर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड को सुसज्जित तरीके से रखे. साथ ही अस्पताल में आये मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसका भी ख्याल रखे. उन्होंने कहा कि इलाज में आये हुए मरीजों को चेकअप व दवा मिलने मे कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए.
साथ ही मरीजों के साथ आये हुए परिजनों को भी परेशानी न हो. मौके पर उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती, डीपीएम मो खालिद हुसैन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.