22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला सेवक की बैठक संपन्न

टोला सेवक की बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को स्थानीय केआरके स्कूल के मैदान में टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के जिला शाखा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी छह दिसंबर को संविधान निर्माता डा भीम राव आंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर टोला सेवक व […]

टोला सेवक की बैठक संपन्नलखीसराय. रविवार को स्थानीय केआरके स्कूल के मैदान में टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के जिला शाखा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी छह दिसंबर को संविधान निर्माता डा भीम राव आंबेडकर की पुण्य तिथि के मौके पर टोला सेवक व तालिमी मरकज व नव साक्षर महिलाओं का एक दिवसीय सम्मेलन किया जायेगा. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि महिलाओं को केंद्र पर लाने हेतु शिक्षा का महत्व बताया जाये. मौके पर अनिल मांझी, मो मुस्तफा, मो शमशेर, अशोक मांझी, शबनम प्रवीण, सोनी खातून, अफसाना खातून, साधु शरण मांझी, विनोद सदा, तनिक मांझी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डीडीटी कर्मियों की वरीयता सूची की जा रही तैयारलखीसराय. उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के बाद राज्य सरकार ने जिला में डीडीटी छिड़काव कर्मियों की वरीयता सूची तैयार करने में जुट गयी है. इस संदर्भ में जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जन साधारण को सूचित करते हुए कहा कि जिन्होंने डीडीटी छिड़काव कार्य को किया है वे अपना पूर्ण ब्यौरा शुद्ध-शुद्ध भर कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आगामी आठ दिसंबर तक जमा कर दें. जिससे उन्हें उचित न्याय दिलाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें