लखीसराय : शनिवार को केआरके मैदान में जिला पुलिस व जिला प्रशासन के सहयोग से नक्सली को मुख्य धारा से जुड़ने के लिए नाटक का मंचन किया गया. इसका उद्घाटन एएसपी अभियान रजनीश कुमार व कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा किया गया.
नाटक में पुलिस के कलाकारों के द्वारा नक्सल क्षेत्रों में जनता के साथ किस तरह का भेदभाव किया जाता है सहित अन्य बिंदुओं को नाटक के मंचन से प्रेरित करते हुए नक्सली से मुख्य धारा से जुड़ कर सुखमय जीवन अपनाने की जानकारी दी गयी. नाटक में एक गरीब किसान के घर में नक्सल सर्च आपरेशन के बाद छापेमारी के क्रम में पुलिस के जवानों को पानी देने पर किस तरह अपने ही भाई के बीच गलत फहमी पाल कर मारपीट करता है.
जबकि पुलिस के द्वारा उनके परिवार के बीच वस्त्र, कंबल, चावल-दाल आदि देकर राहत देने का प्रयास किया जाता है. जिसे गलत फहमी में नक्सली किस तरह उसे प्रताडि़त करते है. सच्चाई जानने के वह अपनी मातृ भूमि के लिए व तिरंगे की शान के लिए नक्सली की राह छोड़ मुख्य धारा से जुड़ कर जिंदगी व्यतीत करते हैं.
मौके पर व्यापार मेला के संचालक सहित मेले में घूमने आये कई लोग मौजूद थे. डीएम ने ली खर्च की जानकारीफोटो संख्या 17चित्र परिचय:बैठक में डीएम गोपाल मीना व अन्य लखीसराय. शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधित आरओ की बैठक डीएम एमगोपाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव 2015 में किन-किन मद में किस योजना की राशि खर्च की गयी, उसका कार्य प्रगति प्रतिवेदन जमा लिया गया.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में चुनाव के क्रम में किये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मतदाता पुर्नरीक्षण कार्यक्रम व एक दिसंबर से जनसंख्या की जानकारी रिपोर्ट संग्रह के लिए डोर टु डोर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके लिए तैयारी कर लें. उन्होंने कहा कि मतदाता का पहचान पत्र, नये मतदाता की इपिक बनाने के लिए कार्य में तेजी लायें.
मृतक या बाहर रहनेवाले मतदाताओं का नाम काट कर विलोपित करें. इसके लिए अभियान चला कर बीएलओ को डोर टू डोर जाकर कार्य करने का निर्देश दें ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रहें. मौके पर डीडीसी रमेश कुमार, डीटीओ आलोक कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
टेटनस से पीड़ित युवक मिलाफोटो संख्या 20 चित्र परिचय : पीड़ित युवक लखीसराय. शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के सोन्ही गांव निवासी प्रयाग कुमार के पुत्र 14 वर्षीय गोविन्द कुमार को टेटनेस की पहचान होते ही उसे समुचित इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. पीड़ित के पिता प्रयाग ने बताया कि एक माह पहले एक कांटी गड़ी थी तथा घाव भी हुआ था जिसे स्थानीय स्तर पर दवाओं के द्वारा ठीक किया गया.
लेकिन पिछले सात दिनों से उसकी तबीयत खराब रहने के कारण इलाज कराया गया तो उसे टेटनस हो गया था. चिकित्सक मुकेश कुमार ने बताया कि टेटनस की दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण युवक को प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. वहीं युवक की हालत गंभीर होते देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
नशा खुरानी के शिकार युवक सदर अस्पताल में भरती लखीसराय. शनिवार को नशा खुरानी के शिकार एक 32 वर्षीय युवक को लखीसराय जीआरपी के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. पुलिस जवानों ने बताया कि युवक को प्लेटफार्म संख्या दो पर अहले सुबह लुढ़का हुआ देख उसे उठाया गया. सांस चलती देख युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. युवक के दाहिने हाथ पर एके लिखा था व अशोक कुमार लड़खड़ाते हुए बता रहा था.
इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बेहोश युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. धरहरा ने मेदनीचौकी को तीन विकेट से हरायाफोटो-21चित्र परिचय: विजेता टीम मेदनीचौकी. शनिवार को मेदनीचौकी क्षेत्र के प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में एमसीसी धरहरा ने एनसीसी मेदनीचौकी को तीन विकेट से पराजित कर दिया.
टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसी मेदनीचौकी महज 15 ओवर में ही 81 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से भानु ने सर्वाधिक 44 रन बनाये. जबकि धरहरा टीम के गेंदबाज सब्बीर ने तीन, प्रवीण ने दो तथा सनोज ने एक विकेट चटकाये.
जबकि बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी धरहरा ने महज 13.2 ओवर में सात विकेट पर जीत के लिए आवश्यक 82 रन बना लिये. जिसमें नवीन ने सर्वाधिक 34 रन बनाये. उन्हें मैन ऑफ मैच घोषित किया गया.
मेदनीचौकी टीम के गेंदबाज भानु ने बेहतरीन गेंदबाजी कर चार विकेट चटकाये. उनके हरफन मौला प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा. कमेंटेटर नवीन व सुधांशु ने दर्शकों को नयी-नयी जानकारी दी. जबकि स्कोरर के रूप में रोहित व संतोष थे. वहीं नवीन व अमर ने अंपायर की भूमिका निभायी.