24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि संरक्षण विभाग ने निकाली जल कलश यात्रा

भूमि संरक्षण विभाग ने निकाली जल कलश यात्रा फोटो संख्या-24चित्र परिचय: यात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, कजराकृषि भूमि संरक्षण विभाग लखीसराय के द्वारा समेकित जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम आइजीएमपी के तहत श्रीघना कोड़ासी व श्रीघना मुसहरी में जल कलश यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर उपस्थित विभाग के उप निदेशक कैलाशनाथ […]

भूमि संरक्षण विभाग ने निकाली जल कलश यात्रा फोटो संख्या-24चित्र परिचय: यात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, कजराकृषि भूमि संरक्षण विभाग लखीसराय के द्वारा समेकित जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम आइजीएमपी के तहत श्रीघना कोड़ासी व श्रीघना मुसहरी में जल कलश यात्रा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर उपस्थित विभाग के उप निदेशक कैलाशनाथ ने बताया कि उक्त दोनों गांव में 25 महिलाओं को अंग वस्त्र दिया गया. वहीं विभागीय कार्य में रुचि रखने व सहयोग करनेवालों को उक्त दोनों गांव के 25 पुरुषों को टी शर्ट व टोपी देकर हौसला अफजाई की गयी. उन्होंने बताया कि जल छाजन प्रबंधन के अंतर्गत वर्षा जल को चैक डैम, आहर व तालाब बनाकर संरक्षित करना है. इसे क्षेत्र में दर्जनों स्थलों पर कार्य किये गये हैं. कर्मी के द्वारा 25 कलश में जल भरकर पास के पीपल के पौधा में डालने के बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गयी. पुरुषों ने अपने-अपने हाथों में विभाग की तख्ती लिए जल छाजन अपनाएंगें, गरीबी दूर भगायेंगें आदि विभिन्न तरह के नारे कलश यात्रा में लगाकर चल रहे थे. मौके पर पथ प्रदर्शक संस्थान के बमेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कोड़ा, उमेश कोड़ा, त्रिलोकी यादव, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें